शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. अस्पताल की अमानवीयता, Corona इलाज का बिल नहीं चुकाया तो जब्त की कार
Written By
Last Modified: गुरुवार, 15 अप्रैल 2021 (17:59 IST)

अस्पताल की अमानवीयता, Corona इलाज का बिल नहीं चुकाया तो जब्त की कार

अस्पताल की अमानवीयता, Corona इलाज का बिल नहीं चुकाया तो जब्त की कार - अस्पताल की अमानवीयता, Corona इलाज का बिल नहीं चुकाया तो जब्त की कार
वापी। गुजरात के वापी शहर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां के एक प्राइवेट अस्पताल में कोरोनावायरस (Coronavirus) से पीड़ित मरीज की मौत हो गई। उसके परिजन बिल चुका नहीं पाए तो अस्पताल प्रशासन ने डेड बॉडी देने से इंकार कर दिया। 
इस पर परिजन ने कहा कि वे जल्द बिल की राशि जमा कर देंगे तो जवाब मिला कि अपनी कार हमारे यहां छोड़ जाएं। जब आप अस्पताल का बिल जमा कर देंगे, तब कार ले जाना। 
 
इसके बाद अस्पताल प्रशासन ने उनकी कार जब्त कर ली। वापी के सरीग्राम में रहने वाले एक व्यक्ति को सेंचुरी अस्पताल में सप्ताहभर पहले भर्ती किया गया था। मरीज की मंगलवार 13 अप्रैल को मृत्यु हो गई।

कोरोना प्रोटोकॉल के अनुसार देखा जाए तो किसी कोविड मरीज की इलाज के दौरान मौत हो जाने पर डेड बॉडी को मुक्ति धाम तक पहुंचाने का जिम्मा अस्पताल का होता है। लेकिन, यहां स्थिति कुछ अलग ही थी। 
जब यह मुद्दा मीडिया तक पहुंचा तो अस्पताल की किरकिरी होने लगी। इसके बाद अस्पताल के एमडी नाडकर ने कहा कि कार गिरवी रखने की बात का उन्हें पता नहीं था। इसके बाद उन्होंने स्टाफ को तत्काल कार लौटाने का आदेश दिया और डेड बॉडी मुक्ति धाम तक पहुंचाने की व्यवस्था भी की।
ये भी पढ़ें
COVID-19 : CM केजरीवाल बोले- दिल्ली में अभी भी 5 हजार से अधिक बेड, और बढ़ा रहे हैं संख्‍या...