शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Woman alleges Noida CMO on remdesivir
Written By
Last Updated : बुधवार, 28 अप्रैल 2021 (08:35 IST)

रेमडेसिविर के लिए पैर पकड़कर गिड़गिड़ाई महिला, CMO बोले, फिर आई तो जेल भेज देंगे...

रेमडेसिविर के लिए पैर पकड़कर गिड़गिड़ाई महिला, CMO बोले, फिर आई तो जेल भेज देंगे... - Woman alleges Noida CMO on remdesivir
नोएडा। कोविड-19 मरीज की एक महिला तिमारदार ने गौतमबुद्ध नगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) पर रेमडेसिविर इंजक्शन मांगने के लिए फिर से उनके कार्यालय आने पर जेल भिजवाने की धमकी देने का मंगलवार को आरोप लगाया।
 
यह घटना तब हुई जब महिला रेमडेसिविर इंजेक्शन के लिए सात-आठ अन्य लोगों के साथ दिन में सीएमओ के दफ्तर गई थी। ये लोग भी रेमडेसिविर को ढूंढ रहे हैं और वहीं पर उनके साथ कथित घटना हुई।
 
सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में दिख रहा है कि तीनों महिलाएं सीएमओ दीपक ओहरी के सामने हाथ जोड़कर मिन्नतें कर रही हैं और इंजेक्शन के लिए उनके पैर तक पकड़ रही हैं।
 
महिला ने पत्रकारों से कहा, ‘हम यहां (रेमडेसिविर) इंजेक्शन के लिए आए थे और उन्होंने कहा कि यह उपलब्ध होने पर दिया जाएगा। जब मैंने कहा मैं फिर आऊंगी तो मुझसे कहा गया कि अगर मैं फिर से आई तो मुझे जेल भेज दिया जाएगा।‘
 
इस मामले में सीएमओ या जिला प्रशासन की ओर से कोई टिप्पणी नहीं आई है। (भाषा)