1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Water Above Head Now : Delhi High Court To Centre On Oxygen Shortfall
Written By
पुनः संशोधित: शनिवार, 1 मई 2021 (17:14 IST)

ऑक्सीजन की कमी पर हाईकोर्ट ने केंद्र को लगाई फटकार, पानी सिर से ऊपर चला गया है, राज्य को करे पूरा आवंटन

नई दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायालय ने केंद्र को निर्देश दिया कि वह दिल्ली को आवंटित ऑक्सीजन में से शनिवार को ही 490 मीट्रिक टन प्राणवायु की आपूर्ति करे। इसने कहा कि ऐसा न करने पर उसे अवमानना कार्रवाई का सामना करना होगा।
 
अदालत ने यहां बत्रा अस्पताल में ऑक्सीन आपूर्ति की कमी की वजह से 8 लोगों की मौत का संज्ञान लिया और सरकार से कहा कि बस बहुत हो गया।
इसने केंद्र से पूछा कि आपको क्या लगता है कि जब दिल्ली में लोग मर रहे हैं तो हम आंखें बंद कर लेंगे। 
 
अदालत ने अपना आदेश टालने से इनकार कर दिया और कहा कि पानी सिर के ऊपर आ चुका है। 
 
इसने कहा कि सरकार ने दिल्ली के लिए ऑक्सीजन आवंटन किया है और उसे यह पूरा करना चाहिए। (भाषा)
ये भी पढ़ें
टरबाइन इलेक्ट्रिक तकनीक घटा सकती है बड़े ट्रकों में डीजल की खपत