शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Vaccination will happen in India with doses of 50 lakh Covishield
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 7 मई 2021 (21:59 IST)

ब्रिटेन जाने वाली 50 लाख कोविशील्ड की खुराकों से भारत में होगा Vaccination

ब्रिटेन जाने वाली 50 लाख कोविशील्ड की खुराकों से भारत में होगा Vaccination - Vaccination will happen in India with doses of 50 lakh Covishield
नई दिल्ली। 'कोविशील्ड' टीके की पचास लाख खुराक का इस्तेमाल अब भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 मामलों में बढ़ोतरी के मद्देनजर देश के 21 राज्यों या केंद्र शासित प्रदेशों में 18-44 आयु वर्ग के टीकाकरण के लिए उपलब्ध कराने का निर्णय किया गया है। इन खुराकों को सीरम इंस्टीट्यूट द्वारा ब्रिटेन निर्यात किया जाना था। यह जानकारी आधिकारिक सूत्रों ने दी।

केंद्र सरकार का इन खुराकों को 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को आवंटित करने का यह फैसला ऐसे समय आया है जब पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया में डायरेक्टर (सरकार एवं नियामक मामलों) प्रकाश कुमार सिंह ने हाल में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को पत्र लिखकर इसके लिए अनुमति मांगी थी।
सीरम इंस्टीट्यूट ने 23 मार्च को मंत्रालय से कोविशील्ड की 50 लाख खुराक की आपूर्ति ब्रिटेन को करने की अनुमति मांगी थी। सीरम इंस्टीट्यूट ने इस संबंध में एस्ट्राजेनेका के साथ एक समझौते का हवाला दिया था और भारत को भरोसा दिया था कि इस आपूर्ति से उसका कोरोनावायरस रोधी टीकाकरण कार्यक्रम प्रभावित नहीं होगा।
एक आधिकारिक सूत्र ने कहा, कोविशील्ड टीके का 50 लाख का भंडार अब 21 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में 18-44 आयु वर्ग के लोगों के टीकाकरण के लिए उपलब्ध है। मंत्रालय ने राज्यों से कंपनी से संपर्क करने और खरीद गतिविधि को तुरंत शुरू करने के लिए कहा है।
आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि कुछ राज्यों को 3,50,000 खुराकें आवंटित की गई हैं, अन्य को 1,00,000-1,00,000 खुराकें मिली हैं और दो अन्य को 50,000-50,000 खुराकें मिली हैं। इन टीकों पर कोविशील्ड नहीं, बल्कि ‘कोविड-19 वैक्सीन एस्ट्राजेनेका’ का लेबल लगाया गया है।

भारत में एक दिन में कोविड-19 के 4,14,188 नए मामले सामने आए हैं, जिससे देश में कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 2,14,91,598 पर पहुंच गए, जबकि 24 घंटे के भीतर 3,915 मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 2,34,083 हो गई।(भाषा)
ये भी पढ़ें
ब्रिटेन में 40 साल से कम उम्र के लोगों को मिलेगा AstraZeneca Vaccine का विकल्प