शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. AstraZeneca Vaccine option will be available in UK
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 7 मई 2021 (22:19 IST)

ब्रिटेन में 40 साल से कम उम्र के लोगों को मिलेगा AstraZeneca Vaccine का विकल्प

ब्रिटेन में 40 साल से कम उम्र के लोगों को मिलेगा AstraZeneca Vaccine का विकल्प - AstraZeneca Vaccine option will be available in UK
लंदन।ब्रिटेन के औषधि नियामकों ने शुक्रवार को अपने परामर्श में संशोधन करते हुए कहा कि देश में 40 साल से कम उम्र के लोगों को एहतियात के रूप में ऑक्सफोर्ड/एस्ट्राजेनेका के कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 रोधी टीके का विकल्प दिया जाना चाहिए।

टीकाकरण संबंधी संयुक्त समिति ने संबंधित टीके से दुर्लभ रूप से रक्त के थक्के जमने की खबरों के बीच पूर्व में अपने परामर्श में कहा था कि देश में 30 साल से कम उम्र के लोगों को ऑक्सफोर्ड/एस्ट्राजेनेका के कोविड-19 रोधी टीके का विकल्प मिलना चाहिए।
समिति ने हालांकि कहा कि इस टीके के लाभ, इसके जोखिम से कहीं अधिक हैं। भारत में इस टीके का उत्पादन ‘कोविशील्ड’ के रूप में हो रहा है। समिति ने अब अपने संशोधित परामर्श में कहा है कि ब्रिटेन में 40 साल से कम उम्र के लोगों को एहतियात के रूप में ऑक्सफोर्ड/एस्ट्राजेनेका के टीके का विकल्प दिया जाना चाहिए।

कम उम्र के लोगों के लिए इस टीके के विकल्प के रूप में फाइजर/बायोएनटेक और मॉडर्ना कंपनी द्वारा विकसित किए गए टीके हो सकते हैं।(भाषा) 
ये भी पढ़ें
अब Vaccine के लिए आंध्रप्रदेश में उड़ीं सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां