शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Uttarpradesh unlock
Written By
Last Modified: सोमवार, 5 जुलाई 2021 (10:59 IST)

UP अनलॉक : जानिए क्या खुलेगा और क्या बंद

UP अनलॉक : जानिए क्या खुलेगा और क्या बंद - Uttarpradesh unlock
लखनऊ। उत्तरप्रदेश में कोविड-19 की नियंत्रित होती स्थिति को देखते हुए राज्य सरकार आज से कुछ और रियायत देने जा रही है जिनके तहत सिनेमाघरों को भी कोविड प्रोटोकॉल के अनुपालन के साथ संचालन की अनुमति प्रदान की गई है। स्कूल अभी भी बंद रहेंगे।
 
उत्तरप्रदेश के मुख्‍य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने नए दिशा-निर्देश जारी किए। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्‍थी ने बताया कि सिनेमा हाल, मल्टीप्लेक्स सिनेमा हॉल, जिम और स्पोर्ट्स स्टेडियम को कोविड प्रोटोकॉल के अनुरूप खोलने का निर्णय सरकार ने लिया है। उन्होंने बताया कि राज्‍य में निषिद्ध क्षेत्र को छोड़कर शेष स्थानों में सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स सिनेमा हॉल, जिम और स्पोर्ट्स स्टेडियम सोमवार से सप्ताह में 5 दिन (सोमवार से शुक्रवार) तक खोलने की अनुमति दे दी गई है।
 
उन्होंने बताया कि स्‍वीमिंग पुल पूर्व की भांति अग्रिम आदेश तक बंद रहेंगे। उन्होंने कहा कि उपरोक्‍त संस्थानों में मुख्य द्वार पर पल्स ऑक्सीमीटर, थर्मामीटर और सेनेटाइजर के साथ कोविड हेल्‍प डेस्‍क स्थापित किया जाएगा तथा मास्‍क, दो गज की दूरी जैसे आवश्यक नियमों का अनुपालन अनिवार्य होगा।
ये भी पढ़ें
टीसीएस और रिलायंस जैसे बड़े शेयरों में तेजी से सेंसेक्स 200 अंक चढ़ा, निफ्टी 15,790 के पार