शनिवार, 12 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Uttar Pradesh accident
Written By
Last Modified: रविवार, 4 जुलाई 2021 (13:27 IST)

यूपी में बड़ा सड़क हादसा, बेकाबू ट्रक ने बस अड्डे पर बैठे लोगों को कुचला, 2 की मौत

Uttar Pradesh
शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में बस का इंतजार कर रहे कुछ लोगों को एक बेकाबू ट्रक ने रौंद दिया। इस घटना में 2 लोगों की मौत हो गई और 3 अन्य घायल हो गए।

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) संजीव बाजपेई ने रविवार को बताया कि अल्लाहगंज क्षेत्र में शनिवार देर रात बस अड्डे पर कुछ लोग बस का इंतजार कर रहे थे तभी एक बेकाबू ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। इस हादसे में जलालुद्दीन (27) तथा निजामुद्दीन (24) की मृत्यु हो गई।

उन्होंने बताया कि इस हादसे में घायल तीन लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बाजपेई ने बताया कि टमाटरों से लदा ट्रक तमिलनाडु से बरेली जा रहा था। उसके चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है और शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं।
ये भी पढ़ें
बिहार में बाढ़ से हाहाकार, गंडक और सिकरहना नदी बरपा रहीं कहर