सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. UP : 1173 लोग तबलीगी जमात में हुए थे शामिल, 884 को किया गया क्वारंटाइन
Written By अवनीश कुमार
Last Modified: गुरुवार, 2 अप्रैल 2020 (22:33 IST)

UP : 1173 लोग तबलीगी जमात में हुए थे शामिल, 884 को किया गया क्वारंटाइन

UP  : 1173 लोग तबलीगी जमात में हुए थे शामिल, 884 को किया गया क्वारंटाइन - UP  : 1173 लोग तबलीगी जमात में हुए थे शामिल, 884 को किया गया क्वारंटाइन
लखनऊ। उत्तरप्रदेश के लखनऊ में गुरुवार की शाम को अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी ने बताया कि उत्तरप्रदेश से 1173 लोग तबलीगी जमात में शामिल हुए थे। इनमें से 884 लोगों को क्वारंटाइन में रखा गया है। 
 
अवनीश अवस्थी ने बताया कि मेरठ में 304, वाराणसी में 197, गोरखपुर में 187, बरेली में 145, आगरा में 104, प्रयागराज में 40, कानपुर में 33, लखनऊ में 69, लखनऊ कमिश्नरी में 24 और गौतमबुद्ध नगर में 70 तबलीगी जमात में शामिल हुए लोगों को पुलिस द्वारा ट्रेस किया गया है। इनमें से 884 को ‘क्वारंटाइन’ किया गया है।
दिल्ली में हुए तबलीगी जमात उत्तरप्रदेश से लोगों के शामिल होने की बात सामने आते ही मंगलवार को उत्तर प्रदेश में हड़कंप मच गया था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपने सारे कार्यक्रम रद्द करते हुए वापस लखनऊ आना पड़ा था।
ये भी पढ़ें
ह्यूस्टन में संक्रमित 3 भारतीय अमेरिकियों की हालत नाजुक