शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Agreed to end Belgian league early due to Corona virus
Written By
Last Updated : गुरुवार, 2 अप्रैल 2020 (21:44 IST)

कोरोना वायरस के कारण बेल्जियम लीग जल्दी खत्म करने पर राजी

कोरोना वायरस के कारण बेल्जियम लीग जल्दी खत्म करने पर राजी - Agreed to end Belgian league early due to Corona virus
पेरिस। बेल्जियम फुटबॉल लीग ने सुझाव दिया है कि कोरोना वायरस महामारी के कारण उत्पन्न स्थिति को देखते हुए मौजूदा सत्र जल्दी खत्म कर दिया जाए और वर्तमान अंकतालिका को अंतिम माना जाए। 
 
इस तरह का कदम उठाने वाली यह पहली यूरोपीय लीग होगी। इस फैसले पर मुहर 15 अप्रैल को आमसभा में लगाई जाएगी। 
 
इसके मायने है कि क्लब ब्रूजे चैंपियन होगा जिसके दूसरे स्थान पर काबिज जेंट से 15 अंक अधिक हैं। 
 
बेल्जियम में कोरोना वायरस के 15348 मामले सामने आए हैं और 1 हजार से अधिक लोग मारे जा चुके हैं। वहां भी राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन प्रभावी है।