• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Madhya Pradesh corona virus indore
Written By
Last Modified: गुरुवार, 2 अप्रैल 2020 (22:05 IST)

इंदौर में 8 और नए कोरोना पॉजिटिव मिले, मप्र में संख्‍या 100 के पार

इंदौर में 8 और नए कोरोना पॉजिटिव मिले, मप्र में संख्‍या 100 के पार - Madhya Pradesh corona virus indore
इंदौर। शहर में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इंदौर में 8 और नए मरीज कोरोना पॉजिटिव के सामने आने के बाद ताबड़तोड़ अरबिंदो हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। संक्रमितों की लगातार बढ़ती संख्या ने प्रशासन के साथ ही आम जनता की चिंता को भी बढ़ा दिया है। प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 106 के करीब पहुंच गया है।
 
एसडीएम अंशुल खरे के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम को पहले असरावद खुर्द में बनाए गए नए छात्रावास में जांच के दौरान 8 नए मरीज पाए गए। इन्हें तुरंत अरबिंदो अस्पताल में भर्ती कराया गया। 8 नए मामले सामने आने के शहर में संक्रमितों की संख्या 83 हो गई है।
 
हमला करने वालों पर रासुका : शहर में कोरोना वायरस संक्रमण के एक स्थानीय मरीज के संपर्क में आए लोगों को ढूंढने गए डॉक्टर और नर्स के दल पर पथराव करने वाले लोगों में से 7 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। देर शाम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने बड़ा फैसले लेते हुए सभी आरोपियों के खिलाफ रासुका लगाने के आदेश दिए हैं। पुलिस अन्य आरोपियों की भी सरगर्मी से तलाश कर रही है।
ईंटो से हुआ था हमला : तहसीलदार चरणसिंह हुड्डा ने कहा कि परसों कलेक्टर साहब ने एक सर्वे टीम बनाई थी। दो दिन स्थिति सामान्य थी। कल हम किसी से पूछताछ कर रहे थे, तभी बड़ी-बड़ी ईंटों से हम पर हमला कर दिया गया। हम गाड़ी में बैठे जब मैंने साइड ग्लास से देखा तो 50-60 लोग हम पर हमला कर रहे थे। 
 
नहीं हारी हिम्मत : तहसीलदार चरण सिंह हुड्डा ने कहा कि घटना के बाद शहर काज़ी ने हमें खुद फोन किया कि सर आप शहर के किसी भी इलाके में जाएं, मुस्लिम समाज आपकी पूरी मदद करेगा। हमारे डॉक्टरों की टीम इतनी हिम्मत है कि वह कह रही है कि फिर चलेंगे सर। कोई दिक्कत नहीं घटना घटती रहती है।
ये भी पढ़ें
इंदौर में डॉक्टर और नर्स पर हमले पर सरकार का बड़ा फैसला, सभी आरोपियों पर 'रासुका'