सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. us : 3 indian americans infected with coronavirus in critical condition
Written By भाषा
Last Modified: गुरुवार, 2 अप्रैल 2020 (22:40 IST)

ह्यूस्टन में संक्रमित 3 भारतीय अमेरिकियों की हालत नाजुक

ह्यूस्टन में संक्रमित 3 भारतीय अमेरिकियों की हालत नाजुक - us : 3 indian americans infected with coronavirus in critical condition
ह्यूस्टन। ह्यूस्टन में इस हफ्ते कोरोना वायरस संक्रमण के बाद अस्पताल में भर्ती कराए गए तीन भारतीय-अमेरिकियों की हालत नाजुक बनी हुई है। इनमें एक डॉक्टर और एक आईटी पेशेवर शामिल हैं।
 
अस्पताल में भर्ती आईटी पेशेवर रोहन बावडेकर (42) और डॉक्टर लावंगा वेलुस्वामी के परिजन ने ऐसे किसी भी व्यक्ति से तुरंत खून दान देने की अपील की है जोकि हाल ही में कोविड-19 बीमारी से ठीक हुए हों।
 
रोहन हाल ही में व्यावसायिक यात्रा करने के कारण संक्रमित हुए थे। उनकी पत्नी मानसी और तीन बच्चों को घर में ही क्वारंटाइन में रखा गया है।
 
दूसरी तरफ टेक्सास विश्वविद्यालय के 44 छात्र भी कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं। ये सभी हाल ही में मेक्सिको की यात्रा करके लौटे थे और सामाजिक दूरी के नियम का पालन नहीं करने के कारण संक्रमण के शिकार हुए।
 
हालांकि ऑस्टिन स्थित विश्वविद्यालय ने शुरू में केवल 28 छात्रों के संक्रमित होने की पुष्टि की थी विश्वविद्यालय के सूत्रों ने बुधवार को बताया कि कोरोना वायरस महामारी के बीच करीब 70 छात्र निजी विमान से छुट्टी मनाने मैक्सिको के काबो सैन लुकास गए थे। उन्होंने कहा कि इनमें से 44 छात्रों में संक्रमण की पुष्टि हुई है और ये सभी सेल्फ क्वारंटाइन हुए हैं।
ये भी पढ़ें
मानव बम की तरह घूम रहे तबलीगी जमात के संक्रमित लोग : कैलाश विजयवर्गीय