मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Thoothukudi custodial deaths: Accused police officer dies of coronavirus
Written By
Last Updated : सोमवार, 10 अगस्त 2020 (15:34 IST)

तूतीकोरिन : पिता-पुत्र को प्रताड़ना के मामले में गिरफ्तार SSI की कोरोनावायरस से मौत

तूतीकोरिन : पिता-पुत्र को प्रताड़ना के मामले में गिरफ्तार SSI की कोरोनावायरस से मौत - Thoothukudi custodial deaths: Accused police officer dies of coronavirus
मदुरै (तमिलनाडु)। सतनकुलम पुलिस थाने में हिरासत में प्रताड़ित किए जाने के बाद पिता और बेटे की मौत के मामले में गिरफ्तार 10 पुलिसकर्मियों में से एक एसएसआई की सोमवार को मौत हो गई। वह कोरोना वायरस से संकमित था। पुलिस ने बताया कि एसएसआई पॉलदुरै (56) ने सरकारी राजाजी अस्पताल (जीआरएच) में तड़के अंतिम सांस ली।
उल्लेखनीय है कि तूतीकोरिन जिले के रहने वाले जयराज और उनके बेटे को अनुमत समय-सीमा से इतर अपनी दुकान खोले रख निषेधाज्ञा का कथित तौर पर उल्लंघन करने के लिए 19 जून को गिरफ्तार किया गया था। दोनों को पुलिसकर्मियों ने सतनकुलम पुलिस थाने में कथित तौर पर प्रताड़ित किया और उन्हें कोविलपट्टी उपजेल में बंद कर दिया था।
 
कोविलपट्टी में सरकारी अस्पताल में भर्ती कराने के बाद 22 जून को बेनिक्स की मौत हो गई थी और अगले दिन उसके पिता ने भी दम तोड़ दिया था। इस मामले में गिरफ्तार किए गए 10 पुलिसकर्मियों में से पॉलदुरै एक था। वह केन्द्रीय जेल में बंद था, लेकिन कोरोनावायरस से संक्रमित होने के बाद उसे पिछले महीने जीआरएच में भर्ती कराया गया था। मामले की जांच शुरुआत में सीबी-सीआईडी ने की थी लेकिन अब सीबीआई कर रही है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED की रिया चक्रवर्ती और उसके परिवार से पूछताछ