रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Bjp MP Pragya singh thakur in support Ganesh and Durga Puja Utsav
Written By Author विकास सिंह
Last Modified: सोमवार, 10 अगस्त 2020 (14:10 IST)

कोरोनाकाल में गणेश,दुर्गा पूजा उत्सव मनाने के पक्ष में सांसद प्रज्ञा ठाकुर,सरकार के फैसले का किया विरोध

कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण के चलते उत्सव पर लगी है रोक

कोरोनाकाल में गणेश,दुर्गा पूजा उत्सव मनाने के पक्ष में सांसद प्रज्ञा ठाकुर,सरकार के फैसले का किया विरोध - Bjp MP Pragya singh thakur in support Ganesh and Durga Puja Utsav
भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस के बढ़ते हुए संक्रमण को देखते शिवराज सरकार ने इस बार गणेश और दुर्गापूजा के सार्वजनिक उत्सव मनाने पर रोक लगा दी है और गृह विभाग ने इसको लेकर विस्तृत गाइडलाइंस भी जारी कर दी है। आदेश में सार्वजनिक स्थानों पर मूर्ति, झांकी स्थापित करने पर रोक लगाते हुए लोगों से घरों में पूजा-पाठ करने को कहा गया है।
सार्वजनिक तौर गणेश और दुर्गा पूजा उत्सव रोक लगाने के सरकार के फैसले के विरोध में अब भोपाल से भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर आ गई है। उन्होंने उत्सव समितियों और मूर्तिकारों की मांग का समर्थन करते हुए कहा कि पहले से ही काफी त्योहार लोग नहीं मना पाए है और अब लोगों को समझ में आ गया हैं कि हमें अपना बचाव स्वयं करना हैं तो गाइडलाइंस का पालन करते हुए गणेश और दुर्गा पूजा उत्सव मनाने की अनुमति देनी चाहिए और वह इसको लेकर वह गृहमंत्री से मिलेगी और उनको भरोसा हैं कि उनके पक्ष में फैसला आएगा। 
इससे पहले सरकार के गणेश और दुर्गा पूजा उत्सव पर रोक लगाने के विरोध में उत्सव समितियों के पदाधिकारी और मूर्तिकारों ने संस्कृति बचाओं मंच के अगुवाई में सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को अपनी मांगों के समर्थन में ज्ञापन सौंपा। संस्कृति बचाओ मंच के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने कहा कि जब महाराष्ट्र में गणेश उत्सव मनाने की अनुमित दी गई है तो  प्रदेश में क्यों रोक लगी है।

गृहमंत्री का साफ इंकार– वहीं आज फिर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने त्योहारों को लेकर सरकार की गाइडलाइंस को साफ करते हुए कहा कि कोरोना को देखते हुए सार्वजनिक रूप से गणेश और दुर्गा पूजा के उत्सव मनाने पर रोक लगी है और धार्मिक कार्यक्रमों के लिए पंडाल और मूर्तियां स्थापित करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसके साथ ही धार्मिक स्थल पर एक बार में पांच से अधिक व्यक्ति शामिल नहीं हो सकेंगे।
 
ये भी पढ़ें
कोरोनावायरस Live Updates : बांग्लादेश के पूर्व स्पिनर मुशर्रफ हुसैन कोरोना वायरस पॉजिटिव