कोरोना टीकाकरण के लिए कंसर्ट में रहमान समेत कई नामी हस्तियां करेंगी शिरकत
नई दिल्ली। स्टिंग और एंड्रिया बोसेली से लेकर एआर रहमान तथा बप्पा बी लाहिड़ी तक देश-विदेश के संगीत जगत के कुछ मशहूर नाम कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 के खिलाफ देश की लड़ाई में धनराशि एकत्रित करने के लिए 'वैक्स.इंडिया.नाऊ' नाम के डिजिटल कंसर्ट में एक साथ दिखेंगे।
सात जुलाई को होने वाले इस कंसर्ट में हिंदी फिल्म जगत से अनिल कपूर, शबाना आजमी तथा कैटरीना कैफ जैसी हस्तियां भी शामिल होंगी। कंसर्ट में शिरकत करने वाले कुछ अन्य देशी-विदेशी नामों में ग्लोरिया एस्टीफन, एनी लेनॉक्स, आसिफ मांडवी, जुबिन मेहता, निशात खान, अनुपम खेर, सोनाक्षी सिन्हा और शिल्पा शेट्टी कुंद्रा आदि हैं।
शो को हास्य कलाकार हसन मिन्हाज प्रस्तुत करेंगे।देश में टीकाकरण अभियान को मजबूती प्रदान करने के लिए अनुराधा पालाकुरती फाउंडेशन और जूजू प्रोडक्शन्स इनीशिएटिव के सहयोग से कंसर्ट आयोजित किया जाएगा।(भाषा)