रविवार, 8 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. There is no danger of fourth wave of corona in the country
Written By
Last Updated : बुधवार, 9 मार्च 2022 (16:05 IST)

Covid 19: महामारी विज्ञानी ने कहा, देश में कोरोना की चौथी लहर का कोई खतरा नहीं

Covid 19: महामारी विज्ञानी ने कहा, देश में कोरोना की चौथी लहर का कोई खतरा नहीं - There is no danger of fourth wave of corona in the country
नई दिल्ली। भारत में कोरोनावायरस के मामलों में लगातार कमी का दौर देखने को मिल रहा है और एक्टिव मामलों की संख्या 50 हजार से कम हो गई है। इस बीच महामारी विज्ञानी डॉ. टी. जैकब जॉन ने भारत के लिए बड़ी राहत का अनुमान लगाते कहा है कि देश में तीसरी लहर समाप्ति की ओर है और अब चौथी लहर नहीं आएगी। उन्होंने कहा कि मुझे पक्का भरोसा है कि भारत में कोरोना की चौथी लहर नहीं आएगी। हालांकि किसी नए वैरिएंट के विस्फोट पर ऐसा कुछ हो सकता है, लेकिन फिलहाल ऐसी कोई आशंका नहीं दिखती है।

 
मंगलवार को 1 दिन में 3,993 नए केस मिले हैं। यह आंकड़ा पिछले 662 दिनों में सबसे कम है। इस साल 21 जनवरी के बाद से ही कोरोना के केसों में लगातार गिरावट का दौर दिख रहा है। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के वायरोलॉजी सेंटर के पूर्व निदेशक डॉ. जॉन ने कहा कि तीसरी लहर कमजोर हो रही है। अब साफ है कि यह पैंडेमिक अब एन्डेमिक में तब्दील हो गया है।
 
उन्होंने कहा कि एनडेमिक वह स्थिति है, जब लोग वायरस के साथ जीना सीख जाते हैं और उससे निपटने के लिए उनकी शरीर में एंटीबॉडी डेवलप हो जाती है। यह पूछे जाने पर कि कई लोगों ने तीसरी लहर के भी न आने का अनुमान जताया था, लेकिन वह गलत साबित हुआ।
ये भी पढ़ें
छत्तीसगढ़ : लागू होगी पुरानी पेंशन योजना, जानिए बजट में क्या हुए ऐलान