मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. There is no change in the prices of petrol and diesel even on the 29th day
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 3 दिसंबर 2021 (09:23 IST)

29वें दिन भी पेट्रोल-डीजल के भावों में कोई परिवर्तन नहीं, जानिए 4 महानगरों में क्या हैं भाव

29वें दिन भी पेट्रोल-डीजल के भावों में कोई परिवर्तन नहीं, जानिए 4 महानगरों में क्या हैं भाव - There is no change in the prices of petrol and diesel even on the 29th day
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के फिर से 70 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंचने के बीच आज शुक्रवार को लगातार 29वें दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में टिकाव बना रहा। हालांकि दिल्ली सरकार द्वारा वैट में कमी किए जाने के कारण दिल्ली में गुरुवार को पेट्रोल 8.56 रुपए प्रति लीटर कम होकर 95.41 रुपए प्रति लीटर पर आ गया था और यह इसी स्तर पर स्थिर है।

 
कच्चे तेल की कीमतों में तेजी आने पर भारत और अमेरिका सहित अधिकांश प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं द्वारा रणनीतिक तेल भंडार से तेल जारी करने की घोषणा की थी जिससे तेल की कीमतों पर दबाव बना था और ओमिक्रॉन वैरिएंट के कारण इस पर और अधिक दबाव बन गया है। आज सिंगापुर में कारोबार की शुरुआत मामूली तेजी के साथ हुई। लंदन ब्रेंट क्रूड 0.85 फीसदी की उछाल लेकर 70.26 डॉलर प्रति बैरल पर और अमेरिकी क्रूड 1.07 प्रतिशत की तेजी के साथ 67.21 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है।

 
केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में क्रमश: 5 तथा 10 रुपए प्रति लीटर की कमी करने से देश में इसकी कीमतों में कमी आई थी। इसके बाद उत्तरप्रदेश, कर्नाटक सहित देश के 22 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने इन दोनों उत्पादों पर मूल्य वर्धित कर (वैट) में कमी की थी।
 
घरेलू बाजार में 29 वें दिन भी पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ। राजधानी दिल्ली में वैट कम किए जाने के कारण इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) के पंप पर पेट्रोल की कीमत 95.41 रुपए प्रति लीटर पर और डीजल के दाम 86.67 रुपए प्रति लीटर पर टिके रहे। पेट्रोल-डीजल के मूल्यों की रोजाना समीक्षा होती है और उसके आधार पर हर दिन सुबह छह बजे से नई कीमतें लागू की जाती हैं। देश के 4 बड़े महानगरों में दिल्ली में पेट्रोल 95.41 व डीजल 86.67, मुंबई में पेट्रोल 90.98 व डीजल 94.14, चेन्नई में पेट्रोल 101.40  व डीजल 91.43 व कोलकाता में पेट्रोल  104.67 व डीजल 89.79 रुपए के भाव रहे।