• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. The doors of temples closed in Mathura due to Corona crisis
Written By
Last Modified: मंगलवार, 11 मई 2021 (00:16 IST)

कोरोना संकट के कारण मथुरा में बंद हुए मंदिरों के कपाट

कोरोना संकट के कारण मथुरा में बंद हुए मंदिरों के कपाट - The doors of temples closed in Mathura due to Corona crisis
मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में कोरोनावायरस (Coronavirus) के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए विभिन्न मंदिरों के संचालकों ने स्वयं ही भक्तजनों के दर्शन के लिए मंदिर के कपाट फिलहाल अलग-अलग समय तक के लिए बंद कर दिए हैं। मंदिर संचालन समिति के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।

मथुरा के विश्व प्रसिद्ध कृष्ण जन्म स्थान परिसर के सभी मंदिर आगामी 24 मई तक बंद रहेंगे तो यमुना किनारे राजाधिराज बाजार में स्थित ठा. द्वारिकाधीश मंदिर भी अब 20 मई तक बंद रहेगा और कमोबेश यही स्थिति वृन्दावन के ठा. बांके बिहारी एवं अन्य मंदिरों की भी है।

गौरतलब है कि गत वर्ष लॉकडाउन के दौरान जहां सरकार एवं जिला प्रशासन की ओर से लगातार मंदिरों को बंद रखने की हिदायतें दी जाती रही थीं, वहीं इस बार मंदिर के प्रबंधक एवं सेवायत पुजारी आदि स्वयं ही मंदिर में बढ़ती संक्रमण की संभावना के मद्देनजर सरकार के समान ही मंदिर बंदी के दिन बढ़ाते जा रहे हैं।
मंदिरों के संचालन समिति के अधिकारियों ने बताया कि कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए कृष्ण जन्म स्थान के संभी मंदिर अब 24 मई तक बंद रहेंगे। वहीं ठा. द्वारिकाधीश मंदिर आगामी 20 मई तक बंद रहेगा। इसी प्रकार प्राचीन केशवदेव मंदिर भी 21 मई तक बंद रहेगा।(भाषा)
ये भी पढ़ें
Covid-19 : लखनऊ में कोरोना संक्रमित थाईलैंड की युवती की मौत, बेटे का नाम आने पर BJP सांसद ने कमिश्नर को लिखा पत्र