शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. maharashtra Gujarat Tamil Nadu Karnataka corona cases
Written By
Last Modified: सोमवार, 10 मई 2021 (22:59 IST)

महाराष्ट्र में 31 मार्च के बाद कोरोना के सबसे कम नए मामले, 61 हजार से ज्यादा मरीज हुए रिकवर

महाराष्ट्र में 31 मार्च के बाद कोरोना के सबसे कम नए मामले, 61 हजार से ज्यादा मरीज हुए रिकवर - maharashtra Gujarat Tamil Nadu Karnataka corona cases
मुंबई/अहमदाबाद/चेन्नई/बेंगलुरु। महाराष्ट्र में 31 मार्च के बाद सोमवार को कोरोनावायरस संक्रमण के एक दिन में सबसे कम 37,236 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 51,38,973 हो गई। राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक इसी अवधि में 549 रोगियों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 76,398 तक पहुंच गई है। विभाग के मुताबिक, महाराष्ट्र में 31 मार्च को 39,544 नए मामले सामने आए थे।
दूसरी तरफ महाराष्ट्र में सोमवार को 61,607 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई, जिसके बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 44,69,425 हो गई है। राज्य में फिलहाल 5,90,818 मरीज उपचाराधीन हैं।
 
गुजरात में सोमवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 11,592 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 6,92,604 हो गई। वहीं, इसी अवधि में 117 रोगियों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 8,511 तक पहुंच गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। विभाग के मुताबिक, गुजरात में रविवार को 14,931 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई, जिसके बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 5,47,935 हो गई है।
 
राज्य में उपचाराधीन रोगियों की कुल संख्या 1,36,158 है, जिनमें से 792 मरीज वेंटिलेटर पर हैं। विभाग के मुताबिक, गुजरात में अब तक 1,37,49,335 लाभार्थियों को कोविड-19 टीके की खुराक दी गई हैं। गुजरात में सोमवार को 2,07,700 लोगों को टीका लगाया गया।
 
तमिलनाडु में सोमवार को कोरोना वायरस के 28,978 नए मामले आए, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 14,09,237 हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटों में संक्रमण के कारण 232 लोगों की मौत हो गई, जिससे राज्य में मृतक संख्या 15,880 तक पहुंच गई।
अधिकारी ने बताया कि दिन में 20,904 मरीज बीमारी से ठीक हो गए, जिससे अब तक तमिलनाडु में ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 12,40,968 हो गई जबकि 1,52,389 रोगियों का उपचार चल रहा है।
कर्नाटक में सोमवार को कोविड-19 के 39,305 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में अब तक कुल 19,73,683 मामले सामने आ चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, इसी अवधि में कोविड-19 के 596 मरीजों की मौत होने से राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 19,372 हो गई। इसके मुताबिक, राज्य में सोमवार को 32,188 और मरीजों के ठीक होने के साथ ही अब तक ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 13,83,285 हो गई। कर्नाटक में अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या 5,71,006 है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
उत्तर प्रदेश में Corona से 278 और मरीजों की मौत, 21331 नए संक्रमित मिले