शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Delhi government claims, 1.34 crore vaccine was ordered, center allowed 3.5 lakh
Written By
Last Modified: सोमवार, 10 मई 2021 (21:11 IST)

दिल्ली सरकार का दावा, 1.34 करोड़ Vaccine का दिया था आर्डर, केंद्र ने दी 3.5 लाख की अनुमति

दिल्ली सरकार का दावा, 1.34 करोड़ Vaccine का दिया था आर्डर, केंद्र ने दी 3.5 लाख की अनुमति - Delhi government claims, 1.34 crore vaccine was ordered, center allowed 3.5 lakh
नई दिल्ली। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सोमवार को दावा किया कि आप सरकार ने मई में राष्ट्रीय राजधानी के लिए कोरोनावायरस (Coronavirus) टीके की 1.34 करोड़ खुराक का विनिर्माताओं को आर्डर दिया था, लेकिन केंद्र की भाजपा सरकार ने मात्र 3.5 लाख खुराक की अनुमति दी है।

आम आदमी पार्टी (आप) के नेता सिसोदिया ने दावा किया कि कि भाजपा झूठ की राजनीति कर रही है और दिल्ली सरकार पर बस 5.5 लाख खुराक का आर्डर देने का झूठा आरोप लगा रही है। उन्होंने कहा कि अप्रैल में जब केंद्र ने तय किया कि राज्य टीका विनिर्माताओं को सीधे आर्डर दे सकते हैं तो अरविंद केजरीवाल सरकार ने 18 से 44 साल उम्र के लोगों के लिए 1.34 करोड़ खुराक का आर्डर दिया।
उन्होंने दावा किया, (लेकिन) बाद में केंद्र सरकार ने एक पत्र लिखकर हमसे कहा कि हमें मई में बस करीब साढ़े तीन लाख खुराक ही मिल सकती हैं।सिसोदिया ने यह कहते हुए भाजपा को निशाना बनाया कि जब देश में लोग मर रहे थे, तब उसकी सरकार विदेश में टीके बेच रही थी।
उन्होंने भाजपा पर कोविड-19 की दूसरी लहर के बीच कुंभ मेले का आयोजन करने एवं विधानसभा चुनाव कराने का आरोप लगाया। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि केंद्र को राज्य सरकारों को देने के बजाय विदेशों में टीके बेचने में अधिक रुचि है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
छत्तीसगढ़ : ऑनलाइन App पर मची शराब खरीदने की होड़, 1 घंटे में 50 हजार ऑर्डर, 2 घंटे में हो गया क्रैश