बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. सामयिक
  2. बीबीसी हिंदी
  3. बीबीसी समाचार
  4. What is the case of more than 40 dead bodies found on the banks of Ganga in Bihar
Written By
Last Updated : सोमवार, 10 मई 2021 (20:54 IST)

कोरोना : बिहार में गंगा किनारे 40 से अधिक लाशें मिलने का क्या है मामला

कोरोना : बिहार में गंगा किनारे 40 से अधिक लाशें मिलने का क्या है मामला - What is the case of more than 40 dead bodies found on the banks of Ganga in Bihar
सीटू तिवारी
बीबीसी हिंदी के लिए
 
बिहार के बक्सर ज़िले के चौसा प्रखंड के चौसा श्मशान घाट पर गंगा में कम से कम 40 लाशें तैरती हुई मिली हैं। स्थानीय प्रशासन ने बीबीसी से बातचीत में इसकी पुष्टि की है, लेकिन स्थानीय पत्रकारों ने दावा किया है कि उन्होंने श्मशान घाट पर इससे ज़्यादा लाशें देखी हैं। स्थानीय स्तर पर जो तस्वीरें आई हैं वो दिल दहला देने वाली हैं। लाशों को जानवर नोचते दिख रहे थे।
 
चौसा के प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार ने बीबीसी से इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि "30 से 40 की संख्या में लाशें गंगा में मिली हैं। इस बात की संभावना है कि ये लाशें उत्तरप्रदेश से बहकर आई हैं। मैंने घाट पर मौजूद रहने वाले लोगों से बात की है, जिन्होंने बताया कि लाशें यहां की नहीं है।
 
इस बीच बक्सर ज़िलाधिकारी अमन समीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा है कि हम लोग ज़िलाधिकारी गाजीपुर और बलिया के साथ समन्वय स्थापित कर रहे है ताकि उनके इलाक़े की लाशों का दाह संस्कार वही कर दिया जाए, लेकिन फिर भी कोई लाश बक्सर के इलाक़े में आ जाती है, तो उसका पूरे सम्मान के साथ संस्कार किया जाएगा। "बता दे बक्सर ज़िला, उत्तरप्रदेश और बिहार राज्य का सीमावर्ती ज़िला है। गंगा नदी के किनारे बसे इस ज़िले के उत्तर में यूपी का बलिया ज़िला और पश्चिम में गाजीपुर ज़िला है।
 
स्थानीय लोगों की अलग राय
लेकिन स्थानीय पत्रकार सत्यप्रकाश प्रशासन के दावे को स्वीकार नहीं कर रहे हैं। उनके मुताबिक, "अभी गंगा जी के पानी में धार नहीं है। पुरवैया हवा चल रही है, ये पछिया का तो समय नहीं है। ऐसे में लाश बहकर कैसे आ सकती है?"
 
वो आगे बताते हैं- " 9 मई को सुबह पहली बार मुझे पता चला, मैंने वहां 100 क़रीब लाशें देखीं। जो 10 मई को बहुत कम हो गईं। दरअसल, बक्सर के चरित्रवन घाट का पौराणिक महत्व है और अभी वहाँ कोरोना के चलते लाशों को जलाने की जगह नहीं मिल रही है, इसलिए लोग लाशों को आठ किलोमीटर दूर चौसा श्मशान घाट ला रहे हैं।
 
लेकिन इस घाट पर लकड़ी की कोई व्यवस्था नहीं है। नाव का भी परिचालन बंद है, इसलिए लोग लाशों को गंगाजी में ऐसे ही प्रवाहित कर रहे हैं। नाव चलती है तो कई लोग लाश में घड़ा बांधकर गंगा जी की बीच धार में प्रवाहित कर दे रहे हैं।
 
वहीं घाट पर मौजूद रहने वाले पंडित दीनदयाल पांडे ने स्थानीय पत्रकारों से बातचीत में बताया, "अमूमन इस घाट पर दो से तीन लाशें ही रोज़ाना आती थीं लेकिन इधर बीते 15 दिन से यहां तकरीबन 20 लाशें आती हैं। ये जो शव गंगा जी में तैर रहे हैं, ये संक्रमित लोगों के शव हैं। यहां गंगाजी में बहाने से हम लोग मना करते हैं, लेकिन लोग मानते नहीं हैं। प्रशासन ने यहां चौकीदार लगाया है, लेकिन उनकी कोई बात नहीं सुनता।
लाशों को दफ़ना रहा प्रशासन
वहीं घाट पर रहने वाली अंजोरिया देवी बताती है, "लोगों को मना करते है, लेकिन लोग ये कहकर लड़ते हैं कि तुम्हारे घरवालों ने हमें लकड़ी दी है जो हम लकड़ी लगाकर शव जलाएं" फ़िलहाल बक्सर प्रशासन घाट पर जेसीबी मशीन से गड़ढा खुदवाकर लाशों को दफ़नाने की प्रक्रिया पूरी कर रहा है।
 
पूरे बक्सर ज़िले की बात करें तो बक्सर के स्थानीय पत्रकार बताते है कि यहां कोविड संक्रमित मरीज़ों के दाह संस्कार में 15-20 हज़ार रुपए ख़र्च हो रहे हैं। वहीं स्थानीय निवासी चंद्रमोहन कहते हैं- "प्राइवेट अस्पताल में लूट मची है। आदमी के पास इतना पैसा नहीं बचा कि वो श्मशान घाट पर भी जाकर पंडित पर पैसे लुटाए। एंबुलेंस से शव उतारने के लिए तो दो हज़ार रुपए मांगा जा रहा है। ऐसे में गंगा जी आसरा बची हैं। लोग गंगा में शव बहा रहे हैं।"
बिहार में कोरोना के बढ़ते मामले
कोरोना मरीज़ों की अगर बात करें तो 9 मई तक राज्य में 1,10,804 एक्टिव केस हैं जबकि रिकवरी दर 80.71 फ़ीसदी है। बक्सर ज़िले की बात करें, तो यहां 1216 एक्टिव केस हैं जबकि 26 की मौत हो चुकी है। राज्य स्वास्थ्य समिति के मुताबिक़ अब तक राज्य में 80,38,525 लोगों ने कोविड टीकाकरण करवाया है। सबसे ज़्यादा एक्टिव केस राजधानी पटना में हैं।
 
राज्य सरकार ने एचआरसीटी, एंबुलेंस शुल्क, प्राइवेट अस्पतालों के शुल्क को लेकर दरों का निर्धारण किया है लेकिन उनका कड़ाई से पालन नहीं हो रहा है। बिहार में रोज़ाना 10 हज़ार के क़रीब संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं और 60 से अधिक मौतें हो रही हैं। बिहार में अब तक कोरोना से 3,282 लोगों की जान जा चुकी है। कल यानी रविवार के दिन राज्य में 11,259 नए केस सामने आए और 67 लोगों की जान गई।
ये भी पढ़ें
कोरोना : जानिए 'ऑक्सीजन संकट' से निपटने में कैसे काम आएगी नई 2-DG दवा?