मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. So far 80 crore doses of Corona Vaccine have been given in the country
Written By
Last Modified: शनिवार, 18 सितम्बर 2021 (23:04 IST)

देश में अब तक Corona Vaccine की 80 करोड़ खुराक दी गई, सरकार ने जारी किए आंकड़े

देश में अब तक Corona Vaccine की 80 करोड़ खुराक दी गई, सरकार ने जारी किए आंकड़े - So far 80 crore doses of Corona Vaccine have been given in the country
नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि भारत में अब तक कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 रोधी टीके की 80 करोड़ खुराक दी गई है तथा शनिवार को 77.25 लाख खुराक दी गई।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि अंतिम 10 करोड़ खुराक सिर्फ 11 दिनों में दी गई। मंत्रालय ने कहा, एक ऐतिहासिक उपलब्धि में भारत का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज आज 80 करोड़ (80,33,75,147) के स्तर को पार कर गया। आज शाम सात बजे तक 77.25 लाख (77,25,076) से अधिक खुराक दी गई।

बयान के अनुसार देर रात तक दिन के लिए अंतिम आंकड़ों के साथ दैनिक टीकाकरण संख्या में वृद्धि होने की उम्मीद है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने 80 करोड़ खुराक की उपलब्धि के लिए देश को और स्वास्थ्य कर्मियों को बधाई दी।
मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार शाम सात बजे की अनंतिम रिपोर्ट के अनुसार 60,03,94,452 पहली खुराक और 20,29,80,695 दूसरी खुराक दी गई।
मंत्रालय ने कहा कि देश में सबसे संवेदनशील जनसंख्या समूहों को कोविड से बचाने के लिए एक औजार के रूप में टीकाकरण अभियान की नियमित रूप से समीक्षा की जाती है और उच्चतम स्तर पर इसकी निगरानी की जाती है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
मनीलांड्रिंग मामला : TMC सांसद अभिषेक बनर्जी की पत्नी को अदालत ने किया तलब