• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. देश में Covid 19 रोधी टीके की अब तक 3.48 करोड़ खुराक दी
Written By
Last Updated : बुधवार, 17 मार्च 2021 (00:49 IST)

देश में Covid 19 रोधी टीके की अब तक 3.48 करोड़ खुराक दी

Covid19antivaccine
नई दिल्ली। देश में मंगलवार को शाम 7 बजे तक 19,11,913 लोगों को कोविड-19 रोधी टीका लगाया गया और इसके साथ ही टीके की खुराक की कुल संख्या 3.48 करोड़ के पार पहुंच गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। मंगलवार शाम 7 बजे तक की अनंतिम रिपोर्ट के अनुसार देश में अब तक लाभार्थियों को टीके की कुल 3,48,59,345 खुराक दी जा चुकी हैं।
इन लाभार्थियों में से 75,01,590 स्वास्थ्यकर्मियों को टीके की पहली खुराक दी गई जबकि 45,40,776 स्वास्थ्यकर्मियों को दूसरी खुराक दी गई। इसके अलावा अग्रिम मोर्चे पर तैनात 75,91,670 कर्मियों को टीके की पहली और 16,28,096 कर्मियों को दूसरी खुराक दी गई।
 
मंत्रालय के अनुसार 60 साल की उम्र से अधिक के 1,14,54,104 लोगों को टीके की पहली खुराक और 45 से 60 वर्ष की आयु के बीच के 21,43,109 लोगों को दूसरी खुराक दी जा चुकी है। इसने कहा कि टीकाकरण के 60वें दिन मंगलवार शाम 7 बजे तक टीके की कुल 19,11,913 खुराक दी गईं जिनमें से 16,10,989 लोगों को पहली और 3,00,924 लाभार्थियों को दूसरी खुराक दी गई। (भाषा)