शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Corona virus explosion in Telangana school
Written By
Last Modified: मंगलवार, 16 मार्च 2021 (00:21 IST)

तेलंगाना के स्कूल में कोरोना का विस्फोट, 12 अध्यापक वायरस की चपेट में

तेलंगाना के स्कूल में कोरोना का विस्फोट, 12 अध्यापक वायरस की चपेट में - Corona virus explosion in Telangana school
हैदराबाद। तेलंगाना के मंचिर्याल जिले में एक सरकारी स्कूल के 12 अध्यापक और 2 अन्य सोमवार को कोरोनावायरस (Coronavirus) से संक्रमित पाए गए। एक अधिकारी ने बताया कि स्कूल में एक अध्यापक के कोविड-19 से संक्रमित मिलने के बाद स्कूल के 55 लोगों की जांच की गई।

उन्होंने बताया कि 55 में से 14 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए जिनमें से 12 अध्यापक हैं जबकि एक खानसामा है और एक विद्यार्थी है। अधिकारी ने बताया कि सभी 14 मरीजों में संक्रमण का कोई लक्षण नहीं था और उन्हें घर में पृथक-वास में रहने के लिए कहा गया है।

उन्होंने बताया कि स्कूल को संक्रमण मुक्त करने का काम शुरू कर दिया गया है और संक्रमित पाए लोगों के संपर्क में आए लोगों की मंगलवार को जांच की जाएगी।(भाषा)
ये भी पढ़ें
मप्र नगर निकाय चुनाव : आरक्षण अधिसूचना पर उच्च न्यायालय की इंदौर पीठ ने भी रोक लगाई