शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. punjab postponed 10th 12th board examination for one month
Written By
Last Modified: सोमवार, 15 मार्च 2021 (20:26 IST)

कोरोना का खौफ, 1 महीने के लिए आगे बढ़ाई गईं 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाएं

कोरोना का खौफ, 1 महीने के लिए आगे बढ़ाई गईं 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाएं - punjab postponed 10th 12th board examination for one  month
चंडीगढ़। देश के राज्यों में कोरोना की रफ्तार एक बार फिर तेजी से बढ़ रही है। लॉकडाउन और नाइटकर्फ्यू जैसे फैसले भी राज्य सरकारें ले रही हैं। इस बीच पंजाब में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा को एक महीने के लिए स्थगित करने का निर्णय लिया है।

12वीं की परीक्षा को अब 20 अप्रैल से शुरू करने का फैसला निर्णय लिया गया है, जो 22 मार्च को शुरू होनी थी। इसी तरह 10वीं की बोर्ड परीक्षा को 4 मई से शुरू करने का फैसला किया है। पहले यह परीक्षा 9 अप्रैल से शुरू होनी थी। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए 12वीं तक स्कूलों को पहले ही बंद कर दिया गया है।
पंजाब में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सोमवार को शिक्षा बोर्ड के उच्च अधिकारियों की बैठक में कोरोना के बढ़ते मामलों और CBSE सहित अन्य बोर्ड की डेटशीट पर चर्चा की गई।
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए फिलहाल बोर्ड ने परीक्षाओं को एक महीने के लिए स्थगित करने का फैसला किया है। पंजाब में हर वर्ष 10वीं और 12वीं कक्षा के लिए लगभग 7 लाख विद्यार्थी बोर्ड की परीक्षा में बैठते हैं।
ये भी पढ़ें
दिल्ली में प्रदूषण को लेकर AAP ने केंद्र सरकार को घेरा, पूछे 4 सवाल