शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Shaja Morani's Corona report negative, discharged from hospital
Written By
Last Updated : रविवार, 12 अप्रैल 2020 (18:29 IST)

शाजा मोरानी की Corona रिपोर्ट नेगेटिव, अस्पताल से मिली छुट्टी

शाजा मोरानी की Corona रिपोर्ट नेगेटिव, अस्पताल से मिली छुट्टी - Shaja Morani's Corona report negative, discharged from hospital
मुंबई। बॉलीवुड के फिल्म निर्माता करीम मोरानी की बेटी शाजा मोरानी की कोरोना वायरस (Corona virus) कोविड-19 रिपोर्ट के नकारात्मक आने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

मार्च के पहले सप्ताह में श्रीलंका से वापस लौटी शाजा में कोरोना का लक्षण नहीं दिखा था लेकिन सात अप्रैल को नानावटी अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया था, जहां उनमें इस वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई।

परिवार के एक विश्वस्त ने बताया, शाजा को अस्पताल से शनिवार को छुट्टी दे दी गई और वह एहतियातन अपने घर में अगले 14 दिन तक पृथकवास में रहेंगी।

शाजा के अस्पताल में भर्ती होने के तत्काल बाद उनकी बहन और अभिनेत्री जोआ और पिता करीम में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई थी और उन लोगों का इलाज चल रहा है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
लॉकडाउन में कार की भी जरूरी है देखभाल, सर्विस सेंटर ले जाने से बचाएंगे ये 8 टिप्स