गुरुवार, 14 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Security personnel took control of Fiji's hospital
Written By
Last Updated : गुरुवार, 6 मई 2021 (10:10 IST)

कोरोना मरीज की मौत के बाद फिजी के अस्पताल को सुरक्षाकर्मियों ने अपने नियंत्रण में लिया

कोरोना मरीज की मौत के बाद फिजी के अस्पताल को सुरक्षाकर्मियों ने अपने नियंत्रण में लिया - Security personnel took control of Fiji's hospital
वेलिंगटन। प्रशांत द्वीपीय देश फिजी में पुलिसकर्मियों और सैनिकों ने एक प्रमुख अस्पताल को अपने नियंत्रण में ले लिया है और वहां की सेवाएं स्थगित कर दी गई हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कोरोनावायरस के संक्रमण से मरे मरीज के संपर्क में आए व्यक्ति का पता चलने तक 400 मरीजों, डॉक्टरों, नर्सों और अन्य कर्मियों को अस्पताल परिसर के भीतर क्वारंटाइन में रखा गया है।

 
लाउटोका हॉस्पिटल में 53 वर्षीय एक मरीज की संक्रमण से मौत हुई है। फिजी में संक्रमण से अब तक 3 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि इस बार की लहर में महामारी के तेजी से फैलने खासकर अस्पताल के 2 डॉक्टरों के संक्रमित पाए जाने को लेकर देश के नेता चिंतित हैं। 
 
एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि अस्पताल को बंद कर दिया गया है और सभी चिकित्सकीय सेवाएं अन्य अस्पतालों को सौंप दी गई हैं। अधिकारी ने बताया कि अस्पताल में मौजूद लोगों को भोजन एवं अन्य जरूरी सामान की आपूर्ति की जा रही है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
मराठवाड़ा में फिर बढ़ा कोरोना का प्रकोप, 6658 नए मामले, 141 लोगों की मौत