शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Chaudhary Ajit Singh dies due to Corona
Written By
Last Updated : गुरुवार, 6 मई 2021 (10:04 IST)

पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजीत सिंह का निधन, कोरोना वायरस से थे संक्रमित

पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजीत सिंह का निधन, कोरोना वायरस से थे संक्रमित - Chaudhary Ajit Singh dies due to Corona
गुरुग्राम। राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजीत सिंह का गुरुवार को निधन हो गया। वे विगत कई दिनों से कोरोनावायरस से संक्रमित थे।
 
अजीत सिंह 20 अप्रैल को कोरोना संक्रमित हुए थे। मंगलवार रात उनकी तबियत ज्यादा खराब हो गई। गुरुग्राम के एक प्राइवेट अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था।

प्रधानमंत्री ने जताया शोक: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के मुखिया चौधरी अजीत सिंह के निधन पर शोक जताया और कहा कि वह हमेशा किसानों के कल्याण के लिए समर्पित रहे।
 
मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजित सिंह जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ है। वे हमेशा किसानों के हित में समर्पित रहे। उन्होंने केंद्र में कई विभागों की जिम्मेदारियों का कुशलतापूर्वक निर्वहन किया। शोक की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों और प्रशंसकों के साथ हैं।‘
 
समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर कहा, ‘राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष,पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजीत सिंह जी का निधन, अत्यंत दुखद! आपका यूं अचानक चले जाना किसानों के संघर्ष और भारतीय राजनीति में कभी ना भरने वाली जगह छोड़ गया है। शोकाकुल परिजनों के प्रति संवेदना! दिवंगत आत्मा को शांति दे भगवान। भावभीनी श्रद्धांजलि!’
 
मनमोहन सिंह सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे चौधरी अजित सिंह के बेटे जयंत चौधरी भी मथुरा से सांसद रहे हैं।