बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Asaram shifted to hospital
Written By
Last Updated : गुरुवार, 6 मई 2021 (07:27 IST)

जोधपुर जेल में कोरोना संक्रमित हुए आसाराम, तबीयत बिगड़ने पर ICU में भर्ती

CoronaVirus
जोधपुर। राजस्थान की जोधपुर सेंट्रल जेल में सजा काट रहे आसाराम की तबीयत बुधवार रात अचानक बिगड़ गई। उन्हें जेल से महात्मा गांधी अस्पताल शिफ्ट किया गया है। 3 दिन पहले उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।
 
कोरोना वायरस के चलते आसाराम का ऑक्सिजन लेवल बहुत कम हो गया और उन्हें अस्पताल के आईसीयू में भर्ती किया गया है। आसाराम को जोधपुर एम्स भेजने की तैयारी की जा रही है।

जेल में पिछले महीने ही करीब एक दर्जन कैदी कोरोना संक्रमित पाए गए थे। इन सभी को जेल की डिस्पेंसरी में ही आइसोलेट किया गया था।

उल्लेखनीय है कि आसाराम को यौन शोषण मामले में 31 अगस्त 2013 को मध्यप्रदेश के इंदौर से गिरफ्तार किया गया था। 2018 में जोधपुर स्पेशल कोर्ट ने आसाराम को पोक्सो कानून के तहत आजीवन कारावास और 1 लाख रुपये जुर्माने की सजा सुनाई थी।
 
ये भी पढ़ें
खुशखबर, 12 साल से बड़े बच्चों को लगेगा कोरोना का टीका...