मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Section 144 will be fully applicable in Madhya Pradesh
Last Updated : बुधवार, 26 मई 2021 (23:17 IST)

अनलॉक MP में लागू रहेगी धारा-144, शादी में 20 लोगों को ही परमिशन, बड़े आयोजन पूरी तरह रहेंगे लॉक

अनलॉक MP में लागू रहेगी धारा-144, शादी में 20 लोगों को ही परमिशन, बड़े आयोजन पूरी तरह रहेंगे लॉक - Section 144 will be fully applicable in Madhya Pradesh
भोपाल। कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण के काबू में आने के बाद 1 जून से मध्यप्रदेश अनलॉक हो जाएगा लेकिन अनलॉक में सभी प्रकार के आयोजन पूरी तरह लॉक रहेंगे। प्रदेश की जनता के नाम अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ‌शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अनलॉक में भी किसी भी तरह के आयोजनों को अनुमति ‌नहीं दी जाएगी वहीं शादी ब्याह के कार्यक्रम में दोनों पक्षों की ओर से केवल 10-10 लोगों को शामिल होने की अनुमति रहेगी। शादी में शामिल होने वाले लोगों को कोरोना जांच करानी होगी, वहीं अनलॉक के दौरान लोगों की भीड़ एक साथ नहीं हो इसके लिए प्रदेश में धारा -144 लागू रहेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि 1 जून से धीरे-धीरे आर्थिक गतिविधियां खोलेंगे। भीड़, मेले, ठेलों आयोजनों से अभी बचना होगा। कोरोना कर्फ्यू धीरे-धीरे खोला जाएगा। कौनसी गतिविधि कब आरंभ होगी, क्या खुला रहेगा, क्या बन्द रहेगा, यह ग्राम, वार्ड, ब्लॉक, नगर और जिला स्तर की क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटियाँ तय करेगी। अलग-अलग जिलों में स्थानीय परिस्थितियों के अनुसार अलग-अलग व्यवस्थाएँ होंगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर कोरोना की तीसरी लहर को रोकना है तो प्रदेश को अनलॉक करने में सबको एक साथ नहीं खोला जा सकता। कोरोना कर्फ्यू लागू करने के परिणामस्वरूप संक्रमण की दर में कमी आई है। संक्रमण को नियंत्रित करने में जनता का जनता के लिए जनता द्वारा मॉडल प्रदेश की अलग पहचान बना है। संक्रमण नियंत्रण अकेले सरकार ने नहीं किया।

हमने संकट से निपटने के लिए क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप बनाए। ग्राम, वार्ड, ब्लॉक, शहर और जिला स्तर पर क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप गठित किए गए। जिला स्तर पर प्रभारी मंत्रियों के साथ -साथ सांसदगण, विधायकगण, कलेक्टर्स, एसपी सहित सभी स्तर के जन-प्रतिनिधि, सामाजिक, राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने दायित्व संभाला। विकासखंड स्तर पर विधायक ने नेतृत्व प्रदान किया। यह हमारा अभिनव प्रयोग रहा।
वहीं प्रदेश में मंगलवार को पॉजिटिव केस केवल 2 हजार 189 आए और 7 हजार 846 व्यक्ति स्वस्थ हुए। पॉजिटिविटी रेट घटकर 3.1 प्रतिशत रह गया है। रिकवरी रेट बढ़कर 93.39 प्रतिशत है। सीएम शिवराज ने कहा कि लेकिन हमें‌ अभा निश्चिंत नहीं होना है। संकट अभी टला नहीं है। खतरा अभी बाकी है वायरस हमारे बीच है।
यह बात सही है कि 17 जिलों में आज 10 से कम केस आए लेकिन अभी भी इन्दौर और भोपाल में बहुत सावधानी की आवश्यकता है। दोनों स्थानों पर लगातार 500 से अधिक पॉजिटिव केस आ रहे हैं। रतलाम, रीवा, अनूपपुर, सीधी आदि जिलों को भी सावधानी की जरूरत है। इन जिलों के साथ ही संपूर्ण प्रदेश में सावधानी की आवश्यकता है।
ये भी पढ़ें
पकड़ा गया भगोड़ा मेहुल चोकसी, डोमिनिका से आया गिरफ्‍त में