बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Schools will not open in Madhya Pradesh from July 1
Written By Author विकास सिंह
Last Updated : सोमवार, 28 जून 2021 (13:20 IST)

बड़ी खबर: मध्यप्रदेश में एक जुलाई से नहीं खुलेंगे स्कूल,ऑनलाइन ही होगी पढ़ाई

बच्चों को कोरोना की संभावित तीसरी लहर से बचाने के लिए फैसला

बड़ी खबर: मध्यप्रदेश में एक जुलाई से नहीं खुलेंगे स्कूल,ऑनलाइन ही होगी पढ़ाई - Schools will not open in Madhya Pradesh from July 1
भोपाल। मध्यप्रदेश में एक जुलाई से स्कूल नहीं खुलेंगे। बच्चों को कोरोना की संभावित तीसरी लहर से बचाने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह बड़ा निर्णय लिया गया है। बैठक में स्कूलों में फिलहाल ऑनलाइन और टीवी के माध्यम से ही पढ़ाई कराए जाने का फैसला हुआ है। वहीं बच्चों को वाट्सएप के माध्यम से पाठ्य पुस्तक के आधार पर वर्कशीट उपलब्ध कराई जाने का निर्णय किया गया है।
 
मध्यप्रदेश में स्कूल खोलने के निर्णय को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री से चर्चा करने के साथ स्कूल शिक्षा से सम्बंधित केंद्रीय मंत्रियों से भी चर्चा करेंगे। इसके साथ स्कूल कब से खोले जाए इसको लेकर विशेषज्ञों से भी चर्चा की जाएगी। इसके बाद ही प्रदेश में स्कूल खोलने पर कोई निर्णय लिया जाएगा।
बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर भयंकर रूप धारण न कर पाए,उसके पहले हमें सभी तरह की सावधानियां रखनी हैं और तैयारियां करनी हैं। वहीं शिक्षण संस्थानों के शुरू करने के लिए 100% टीकाकरण और कोविड के अनुकूल व्यवहार का पालन आवश्यक है। वहीं बैठक में BAMS, BHMS, BUMS की समस्त  परीक्षाएं जुलाई अंत तक ऑफ लाइन पद्धति से कराए जाने पर विचार किया गया।