• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. virus infection
Written By
Last Updated : बुधवार, 28 जुलाई 2021 (09:30 IST)

Corona संक्रमण को लेकर सऊदी अरब हुआ सख्त, रेड लिस्ट वाले देशों में जाने पर होगी सख्त कार्रवाई

वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर सऊदी अरब हुआ सख्त, रेड लिस्ट वाले देशों में जाने पर होगी सख्त कार्रवाई | virus infection
मुख्य बिंदु
  • वायरस संक्रमण को लेकर सऊदी अरब हुआ सख्त
  • रेड लिस्ट वाले देशों की यात्रा पर प्रतिबंध
  • उल्लंघनकर्ता पर होगा भारी जुर्माना
दुबई। सऊदी अरब ने कोरोनावायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच नए वैरिएंट्स पर रोक के उद्देश्य से चेतावनी जारी की है। मंगलवार को सऊदी अरब की स्टेट न्यूज एजेंसी एसपीए ने बताया कि किसी नागरिक द्वारा  'रेड लिस्ट' में शामिल देशों की यात्रा करने पर 3 साल का प्रतिबंध लगा दिया जाएगा।

 
नाम जाहिर न करने की कीमत पर एक अधिकारी ने बताया कि कुछ सऊदी नागरिकों ने यात्रा नियमों का उल्लंघन किया था। उन्हें मई में मार्च 2020 के बाद पहली बार अधिकारियों की पूर्व अनुमति के बिना विदेश यात्रा करने की अनुमति दी गई थी। उन्होंने कहा कि उल्लंघनकर्ता पर भारी जुर्माना और कड़ी सजा का प्रावधान है तथा यात्रा पर 3 साल का प्रतिबंध लगा दिया जाएगा। 
 
सऊदी अरब ने अफगानिस्तान, अर्जेंटीना, ब्राजील, मिस्र, इथियोपिया, भारत, इंडोनेशिया, लेबनान, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की, वियतनाम और संयुक्त अरब अमीरात की यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया है।
ये भी पढ़ें
CoronaVirus India Update : कोरोना मामलों में फिर उछाल, 1 दिन में बढ़े 13000 से ज्यादा नए मामले, 640 की मौत