रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन Covid 19 जांच रिपोर्ट Positive आई
Written By
Last Updated : बुधवार, 17 जून 2020 (20:23 IST)

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की Covid 19 जांच रिपोर्ट Positive

Satyendra Jain | दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन Covid 19 जांच रिपोर्ट Positive आई
नई दिल्ली। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की बुधवार को एक बार फिर कोरोनावायरस (Coronavirus) की जांच की गई। देर शाम आई रिपोर्ट में साफ हो गया है कि जैन कोरोना संक्रमण के शिकार हो गए हैं। उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव (Positive) आई है।
 
 
जैन (55) को तेज बुखार और ऑक्सीजन का स्तर गिरने के बाद राजीव गांधी सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल (आरजीएसएसएच) में मंगलवार तड़के भर्ती कराया गया था।

सोमवार को भी उनकी कोविड-19 की जांच की गई थी जिसकी रिपोर्ट में उनके संक्रमित न होने की पुष्टि हुई थी लेकिन बुधवार को दोबारा उनकी जांच में कोरोना पॉजिटिव निकला है।
जैन की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अधिकारी ने कहा कि उन्हें अब भी बुखार है। अधिकारी के अनुसार स्वास्थ्य मंत्री की पहली जांच के 24 घंटे बाद बुधवार को फिर कोविड-19 जांच की गई थी।

इसकी रिपोर्ट शाम तक आ गई है। आरजीएसएसएच के डॉक्टरों ने कहा कि उनकी हालत स्थिर हैं, लेकिन उन्हें फिर से ऑक्सीजन दी जा रही है।
ये भी पढ़ें
Weather update : राजस्थान के कई इलाकों में भीषण गर्मी की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट