शुक्रवार, 27 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Whole Delhi is not Corona hotspot
Written By
Last Modified: शनिवार, 25 अप्रैल 2020 (16:05 IST)

सत्येंद्र जैन का बड़ा बयान, पूरी दिल्ली नहीं है कोरोना वायरस का हॉटस्पॉट

सत्येंद्र जैन का बड़ा बयान, पूरी दिल्ली नहीं है कोरोना वायरस का हॉटस्पॉट - Whole Delhi is not Corona hotspot
नई दिल्ली। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने शनिवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में 92 कोरोना वायरस हॉटस्पॉट हैं, लेकिन पूरा शहर हॉटस्पॉट नहीं है।
 
जैन इस सवाल का जवाब दे रहे थे कि क्या दिल्ली सरकार कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लागू किए गए लॉकडाउन में छूट देने पर विचार कर रही है।
 
जैन ने कहा, ‘दिल्ली में 92 कोरोना वायरस हॉटस्पॉट हैं। शहर का कोई पूरा जिला या पूरा शहर हॉटस्पॉट नहीं है। स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी कहा कि दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले जिस  दर से दोगुने हो रहे हैं, वह अब पहले की तुलना में कम हो गया है।‘
 
उन्होंने कहा कि दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस के 2,514 मामले सामने आए हैं। शुक्रवार को कोविड-19 के 138 मरीज सामने आए। मंत्री ने कहा कि कुल मामलों में से 857 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं, जबकि 53 की मौत हो चुकी है। 29 मरीज आईसीयू में हैं।
 
दिल्ली में लागू नहीं होगा दुकानें खोलने का फैसला : जैन ने कहा कि दिल्ली में दुकानें खोलने पर अभी कोई फैसला नहीं किया गया है। शाम तक विचार कर कोई फैसला किया जाएगा। हालांकि सूत्रों के अनुसार, कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए पूर्णबंदी में किसी प्रकार की ढील दे पाना संभव नहीं है।   
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने शुक्रवार रात एक नया आदेश जारी किया, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों की सभी दुकानों को खोलने की अनुमित दी गई है। अधिसूचना के मुताबिक, ‘शहरी क्षेत्रों में, मोहल्ले, पास-पड़ोस की सभी दुकानें और आवासीय परिसरों में स्थित दुकानों को खोलने की अनुमति है। बाजारों/बाजार परिसरों और शॉपिंग मॉल में दुकानें खोलने की अनुमति नहीं है।‘ (भाषा)
ये भी पढ़ें
योगी की मुहिम, हरियाणा से UP के शामली पहुंचे 172 मजदूर