शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Satyendra Jain says, No lockdown in Delhi
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 12 जून 2020 (12:31 IST)

कोरोनावायरस के बढ़ते कहर के बीच सत्येंद्र जैन का बड़ा बयान, दिल्ली में नहीं बढ़ेगा लॉकडाउन

कोरोनावायरस के बढ़ते कहर के बीच सत्येंद्र जैन का बड़ा बयान, दिल्ली में नहीं बढ़ेगा लॉकडाउन - Satyendra Jain says, No lockdown in Delhi
नई दिल्ली। कोरोनावायरस के बढ़ते कहर के बीच दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने शुक्रवार को बड़ा बयान जारी करते हुए कहा कि दिल्ली में नहीं बढ़ेगा लॉकडाउन।
 
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मीडिया कर्मियों द्वारा यह पूछे जाने पर कि क्या राजधानी में लॉकडाउन फिर से बढ़ाने पर कोई चर्चा हुई है उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि नहीं, लॉकडाउन का विस्तार नहीं किया जाएगा। 
 
उल्लेखनीय है कि दिल्ली में कोरोना वायरस के गुरुवार को एक दिन में रिकॉर्ड सबसे ज्यादा 1,877 नए मरीज सामने आए। इसके साथ ही राजधानी में संक्रमितों की संख्या अब 34,000 से अधिक हो गई है। वहीं मृतकों का आंकड़ा भी एक हजार से अधिक हो गया है।
 
यह पूछे जाने पर एमसीडी का दावा है कि दिल्ली में कोरोना कें संक्रमण से 2098 लोगों की मौत हुई है, इस पर जैन ने कहा कि उन्होंने कोरोना वायरस के संक्रमण से हुई मौत की जानकारी को हमारे पास क्यों नहीं भेजा है? नाम, आयु और रिपोर्ट जैसी सभी जानकारी की जरूरत होती है। उनसे कोविड पॉजिटिव रिपोर्ट के साथ-साथ मृतकों की संख्या की सूची पूछिए।
ये भी पढ़ें
बड़ा दावा, रामदेव की पतंजलि ने बनाई कोरोनावायरस की दवाई, ठीक हुए मरीज