सोमवार, 14 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. महाराष्ट्र के 5 शहरों में '112' एकल आपातकालीन हेल्पलाइन सेवा शुरू की गई
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 12 जून 2020 (12:06 IST)

महाराष्ट्र के 5 शहरों में '112' एकल आपातकालीन हेल्पलाइन सेवा शुरू की गई

112 Single Emergency Helpline Service
मुंबई। कई परीक्षणों के बाद एकल आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर 112 को महाराष्ट्र के 5 शहरों में चालू किया गया है। यह नंबर संकट से जूझ रहे लोगों को पुलिस से संपर्क करने में मदद करेगा। अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि मुंबई, नवी मुंबई, ठाणे, नागपुर और पुणे में संकट से जूझ रहे लोग अपने फोन से हेल्पलाइन नंबर 112 डॉयल करके राज्य में पुलिस से तत्काल सहायता प्राप्त कर सकते हैं।
 
एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में आगामी चरण में पुलिस (100), अग्निशमन विभाग (101), चिकित्सा (108) और संकट से जूझ रहीं महिलाओं की सहायता (1090) जैसी आपात सेवाओं को भी 112 हेल्पलाइन नंबर के साथ समेकित किया जाएगा।
 
उन्होंने बताया कि एकल आपात प्रतिक्रिया नंबर को 5 शहरों में सक्रिय किया गया है और निकट भविष्य में राज्य के विभिन्न हिस्सों में यह सेवा शुरू की जाएगी। अधिकारी ने बताया कि राज्य के शेष शहरों को इस सेवा से जोड़ने का काम भी जारी है।
 
उन्होंने बताया कि इस नंबर पर किया गया फोन आपातकालीन प्रतिक्रिया केंद्र के पास जाता है और वहां से पुलिस अधिकारियों को इससे जोड़ दिया जाता है ताकि नागरिकों की मदद की जा सके। अधिकारी ने बताया कि कॉल आने पर करीब 8 मिनट में कार्रवाई करने किए जाने की उम्मीद है और धीरे-धीरे सेवा में सुधार किया जाएगा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
राहुल गांधी से बोले बर्न्स, चीन के खिलाफ साथ काम करें भारत अमेरिका