मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. registration for vaccination for age group of 15 to 18 years
Written By
Last Updated : शनिवार, 1 जनवरी 2022 (11:57 IST)

बड़ी खबर, 15 से 18 साल के किशोरों के लिए शुरू हुआ वैक्सीन का रजिस्ट्रेशन

बड़ी खबर, 15 से 18 साल के किशोरों के लिए शुरू हुआ वैक्सीन का रजिस्ट्रेशन - registration for vaccination for age group of 15 to 18 years
नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि 15 वर्ष से 18 वर्ष की आयु के किशोरों के कोविड-19 रोधी टीकाकरण के लिए कोविन पोर्टल पर पंजीकरण शनिवार से शुरू हो गया। 15 वर्ष से 18 वर्ष के किशोरों के लिए टीकाकरण 3 जनवरी से शुरू हो जाएगा।
 
मांडविया ने लोगों से अनुरोध किया कि वे टीकाकरण के लिए अपने परिवारों के पात्र किशोरों का पंजीकरण कराएं।
 
उन्होंने कहा, 'बच्चे सुरक्षित, तो देश का भविष्य सुरक्षित। नववर्ष के अवसर पर शनिवार से 15 वर्ष से 18 वर्ष की आयु के बच्चों के कोविड-19 रोधी टीकाकरण के लिए कोविन पोर्टल पर पंजीकरण शुरू किया जा रहा है। मेरा परिजनों से आग्रह है कि पात्र बच्चों के टीकाकरण के लिए उनका पंजीकरण कराएं।'
 
उल्लेखनीय है कि भारत में एक दिन में कोविड-19 के 22,775 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,48,61,579 हो गई। वहीं, 406 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 481486 हो गई। देश के 23 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में ‘ओमीक्रोन’ के 1,431 मामले सामने आ चुके हैं।
 
ये भी पढ़ें
नए साल के पहले दिन कोरोना का कहर, 24 घंटे में 22,775 नए मरीज, 1431 ओमिक्रॉन संक्रमित