शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. राहतदायी खबर, कोरोना के सक्रिय मामलों में आई कमी, मृत्यु दर भी घटी
Written By
Last Updated : बुधवार, 7 अक्टूबर 2020 (11:31 IST)

राहतदायी खबर, कोरोना के सक्रिय मामलों में आई कमी, मृत्यु दर भी घटी

Coronavirus | राहतदायी खबर, कोरोना के सक्रिय मामलों में आई कमी, मृत्यु दर भी घटी
नई दिल्ली। देश में प्राणघातक कोरोनावायरस (कोविड-19) से निजात पाने वाले लोगों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है जिसके कारण इसके सक्रिय मामले कम हो रहे हैं और यह घटकर 9,07,883 पर आ गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में 82,203 कोरोना मरीज ठीक हुए जिन्हें विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई।
57 लाख से अधिक स्वस्थ, 75 हजार से अधिक मामले : देश में अब तक 57,44,693 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं। इसी अवधि में 72,049 नए लोगों के कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि होने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा 67,57,132 हो गया है।
 
इससे पहले रविवार को 82,259 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए थे जबकि संक्रमण के 75,829 मामले आए थे। इसी तरह सोमवार को रिकवरी और संक्रमण के मामलों की संख्या क्रमश: 76,737 और 74,442 रही। वहीं मंगलवार को 75,787 लोगों ने इस जानलेवा विषाणु को मात दी थी जबकि 61,267 नए लोग इसकी चपेट में आए थे।
1 लाख से अधिक लोगों की मौत : पिछले 24 घंटों में 986 संक्रमितों की मौत होने के बाद देश में अब तक इस महामारी से होने वाली मौतों का आंकड़ा 1,04,555 हो गया है। देश में इस समय कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 9.07,883 है। देश में इस समय मामलों का प्रतिशत 13.44 और रोगमुक्त होने वालों की दर 85.02 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर 1.55 फीसदी रह गई है।
 
महाराष्ट्र में सक्रिय मामले 2,47,468 : कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 5.253 कम होकर 2,47,468 रह गए हैं जबकि 370 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 38,717 हो गई है। इस दौरान 17,141 लोग संक्रमणमुक्त हुए जिससे स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 11,79,726 हो गई। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
शाहीन बाग मामले में सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, कहा- ऐसे विरोध प्रदर्शन स्वीकार्य नहीं