• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Covid 19 टीकाकरण को ट्रैक करने के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर हो रहा काम
Written By
Last Updated : बुधवार, 7 अक्टूबर 2020 (08:35 IST)

Covid 19 टीकाकरण को ट्रैक करने के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर हो रहा काम

Coronavirus | Covid 19 टीकाकरण को ट्रैक करने के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर हो रहा काम
नई दिल्ली। देश में कोविड-19 के टीके के भंडार और भंडारण पर वास्तविक समय की जानकारी के लिए एक डिजिटल प्लेटफॉर्म का विस्तार किया जा रहा है ताकि इसके उपलब्ध हो जाने पर कोविड-19 टीका प्रशासन और उसकी गतिविधियों को ट्रैक किया जा सके और टीके लगाने वाले के लिए ऑनलाइन प्रशिक्षण मॉड्यूल विकसित किए जा रहे हैं। केंद्र सरकार ने मंगलवार को यह बात कही।
इलेक्ट्रॉनिक वैक्सीन इंटेलिजेंस नेटवर्क पर काम चल रहा है। कोविड-19 टीका प्रशासन और खरीद और भंडारण से लेकर व्यक्तिगत लाभार्थियों तक इसके वितरण तक इसकी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए इस नेटवर्क को और व्यापक बनाया जा रहा है।
 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने रविवार को कहा था कि केंद्र सरकार द्वारा अगले साल जुलाई तक 40-50 करोड़ खुराक प्राप्त करने और उपयोग करने का अनुमान है जिसमें 20-25 करोड़ लोगों को कवर किया जाएगा। (भाषा)