• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Randeep Guleria on Coronavirus India and H3N2 Influeza virus in India latest news
Written By
Last Updated : गुरुवार, 23 मार्च 2023 (22:33 IST)

Corona और H3N2 का कहर, क्या आने वाली है नई लहर? डॉ. गुलेरिया का बड़ा बयान

Corona और H3N2 का कहर, क्या आने वाली है नई लहर? डॉ. गुलेरिया का बड़ा बयान - Randeep Guleria on Coronavirus India and H3N2 Influeza virus in India latest news
भारत में कोरोना (Corona) और H3N2 Influeza virus के मामले बढ़ते जा रहे हैं। इसी बीच AIIMS के पूर्व निदेशक रणदीप गुलेरिया का बड़ा बयान समाने आया है। उन्होंने कहा कि कोरोना का नया स्वरूप एक्सबीबी.1.16 इस समय संक्रमण के मामलों में वृद्धि के लिए जिम्मेदार साबित हो सकता है, लेकिन अभी घबराने की जरूरत नहीं है। 
 
रणदीप गुलेरिया ने कहा कि मौसम बदलने के साथ रेस्पिरेटरी वायरल इंफेक्शन के मामले बढ़ जाते हैं। COVID-H3N2 भी बढ़ेगा... घबराने की जरूरत नहीं है, अस्पताल में भर्ती होने और मौतों में नाटकीय रूप से वृद्धि नहीं हुई है... अधिकांश मामले हल्के हैं।
 
गुलेरिया का यह बयान ऐसे समय में आया है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को देश में कोरोना के हालात की समीक्षा के लिए उच्चस्तरीय बैठक बुलाई थी।

कारगर है बूस्टर डोज : रणदीप गुलेरिया का कहना है कि भारत में इस्तेमाल हो रहे कोविड-19 रोधी टीके कोरोना वायरस के मूल वुहान स्वरूप के खिलाफ कारगर तो हैं ही, लेकिन नए स्वरूप के उभरने के साथ अगर फिर से ‘बूस्टर’ (एहतियाती) खुराक की आवश्यकता महसूस होती है, तो ये टीके वायरस के मौजूदा स्वरूपों के साथ-साथ भविष्य के स्वरूपों के खिलाफ भी सुरक्षा प्रदान करने में सक्षम होने चाहिए।

महाराष्ट्र में 19 नए मामले : महाराष्ट्र में गुरुवारा को कोरोनावायरस संक्रमण के 198 नये मामले सामने आए, जबकि संक्रमण से मौत का कोई मामला सामने नहीं आया। एक दिन में 229 लोगों ने कोरोनावायरस को हराया।
 
राज्य में कोविड-19 के मरीजों की संख्या बढ़कर 81,40,677 हो गई, जबकि मृत्यु का आंकड़ा 1,48,430 पर स्थिर रहा। वहीं, राज्य में अब 1,617 सक्रिय मामले हैं।
 
राज्य में बुधवार को 334 नए मामले सामने आए थे और एक मौत दर्ज की गई थी। राज्य में मृत्यु दर 1.82 प्रतिशत है।