शुक्रवार, 4 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. यूपी विधानसभा में विपक्ष के नेता रामगोविंद चौधरी कोरोनावायरस संक्रमित
Written By
Last Updated : मंगलवार, 23 जून 2020 (13:58 IST)

यूपी विधानसभा में विपक्ष के नेता रामगोविंद चौधरी कोरोनावायरस संक्रमित

Coronavirus
बलिया (उप्र)। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं उत्तरप्रदेश विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता रामगोविंद चौधरी कोरोनावायरस (Coronavirus) से संक्रमित पाए गए हैं।
 
चौधरी के विशेष कार्याधिकारी आनंद प्रकाश जोशी ने मंगलवार को बताया कि चौधरी को पिछले 3-4 दिनों से जुकाम, बुखार और खांसी की समस्या थी। उन्हें सोमवार को लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी कोविड-19 संक्रमण की जांच की गई।
उन्होंने बताया कि चौधरी की जांच रिपोर्ट मंगलवार तड़के आई जिसमें उनमें संक्रमण की पुष्टि होने के बाद उन्हें लखनऊ के संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया है। (भाषा)