शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Rajasthan Corona Update
Written By
Last Modified: मंगलवार, 25 अगस्त 2020 (13:01 IST)

Rajasthan Corona Update: राजस्थान में संक्रमितों की संख्‍या 72 हजार के पार

Rajasthan Corona Update: राजस्थान में संक्रमितों की संख्‍या 72 हजार के पार - Rajasthan Corona Update
जयपुर। राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोनावायरस (Coronavirus) के मंगलवार सुबह 695 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 72 हजार को पार कर गई, वहीं छह और मरीजों की मौत हो जाने से इससे मरने वालों की संख्या भी बढ़कर 973 पहुंच गई।
 
चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार कोरोना के इन नये मामलों के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 72 हजार 650 पहुंच गई तथा जयपुर में तीन, बूंदी में दो और उदयपुर में एक और कोरोना मरीज की मृत्यु होने से इससे मरने वालों का आंकड़ा भी बढ़कर 973 हो गया।
 
नए मामलों में सर्वाधिक 161 जोधपुर में सामने आए हैं। इसी तरह कोटा में 137, भीलवाड़ा 119, जयपुर 115, बीकानेर 104, अलवर में 59 नए मामले सामने आए। इससे जोधपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10 हजार 856 पहुंच गई जो राज्य में सर्वाधिक हैं। राजधानी जयपुर में 9133, अलवर में 6946, भीलवाड़ा 1973, बीकानेर 3962 एवं कोटा में संक्रमितों की संख्या 4387 हो गई।
 
राज्य में कोरोना जांच के लिए अब तक 21 लाख 37 हजार 137 लोगों की जांच की गई, जिनमें 20 लाख 63 हजार 202 की रिपोर्ट नकारात्मक पाई गई जबकि 1285 की रिपोर्ट अभी आनी शेष है। प्रदेश में अब तक 56 हजार 794 कोरोना मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में अब 14 हजार 883 एक्टिव मामले हैं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
कोरोनावायरस Live Updates : कर्नाटक कांग्रेस के अध्‍यक्ष शिवकुमार निकले कोरोना पॉजिटिव