इंदौर में हुआ कोरोना विस्फोट, 265 नए पॉजिटिव मरीज, संक्रमितों का आंकड़ा हुआ 11673
इंदौर। इंदौर में रविवार को संपूर्ण लॉकडाउन के बीच एक बार फिर कोरोना विस्फोट हुआ और 265 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। नए मरीजों को मिलाकर शहर में कोरोनावायरस संक्रमितों का आंकड़ा 11 हजार 673 पर पहुंच गया है। 4 नई मौतों के बाद कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या 368 हो गई।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार रात जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार शहर में 3,354 सैंपलों की जांच हुई जिसमें 265 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अब इंदौर में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 11 हजार 673 पर पहुंच गई है, जो शहरवासियों के लिए डराने वाली है।
चिट्ठी बम से Congress में हड़कंप, Sonia Gandhi बनी रहेंगी अंतरिम अध्यक्ष
हालांकि राहत की बात यह है कि संक्रमण दर जो पहले 12.21 प्रतिशत थी, वह अब घटकर 7.9 प्रतिशत पर आ गई है। शहर में अब तक 1 लाख 98 हजार 565 कोरोना सैंपलों की जांच की जा चुकी है। अब तक 8,088 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। विभिन्न अस्पतालों में 217 कोरोना मरीजों का उपचार चल रहा है। (भाषा)