1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. फर्राटा किंग उसेन बोल्ट को कोरोना जांच के नतीजे का इंतजार, क्वारंटाइन में गए
Written By
Last Updated : मंगलवार, 25 अगस्त 2020 (13:50 IST)

फर्राटा किंग उसेन बोल्ट को कोरोना जांच के नतीजे का इंतजार, क्वारंटाइन में गए

Usain Bolt
किंगस्टन। 8 बार के ओलंपिक चैम्पियन पूर्व फर्राटा धावक उसेन बोल्ट ने सोमवार को कहा कि वे कोरोनावायरस जांच के नतीजे का इंतजार कर रहे हैं हालांकि वे एहतियात के तौर पर क्वारंटाइन में चले गए हैं। बोल्ट ने अपने ट्विटर पेज पर छोटा-सा वीडियो डाला है।
ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि वे कोरोना जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं, क्योंकि 21 अगस्त को अपने जन्मदिन के जश्न में उन्होंने सामाजिक दूरी के प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया था। बोल्ट ने लिखा कि सोशल मीडिया का कहना है कि मैं कोरोना पॉजिटिव हूं। शनिवार को जांच कराई है। सबसे अलग रह रहा हूं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
रायगढ़ बिल्डिंग हादसे में बचाव कार्य जारी, हादसे में 10 की मौत