मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. priyanka shares list of GST on medicines and medical quipments
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 28 मई 2021 (10:20 IST)

जीएसटी परिषद की बैठक से पहले प्रियंका ने शेयर की लिस्ट, दवाइयों और चिकित्सा उपकरणों पर लग रहा है कितना GST...

जीएसटी परिषद की बैठक से पहले प्रियंका ने शेयर की लिस्ट, दवाइयों और चिकित्सा उपकरणों पर लग रहा है कितना GST... - priyanka shares list of GST on medicines and medical quipments
नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने शुक्रवार को माल एवं सेवा कर (GST) परिषद की बैठक से कुछ घंटे पहले कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली सभी दवाइयों और चिकित्सा उपकरणों से जीएसटी हटाया जाए।

उन्होंने कई दवाइयों और चिकित्सा उपकरणों पर लग रहे जीएसटी का एक चार्ट साझा करते हुए ट्वीट किया, महामारी के समय एम्बुलेंस, बेड, वेंटीलेटर, ऑक्सीजन, दवाइयों, टीके के लिए परेशान हुए लोगों से कोविड संबंधित उत्पादों पर जीएसटी वसूलना निर्दयता व असंवेदनशीलता है।

उन्होंने केंद्र से आग्रह किया कि आज जीएसटी परिषद की बैठक में सरकार को कोविड से लड़ाई में इस्तेमाल हो रही सभी जीवनरक्षक दवाइयों व उपकरणों पर से जीएसटी हटाना चाहिए।

उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को जीएसटी परिषद की डिजिटल बैठक होगी। कांग्रेस का कहना है कि इस बैठक में विपक्ष शासित राज्य जीएसटी की व्यवस्था में सुधार और राज्यों को उपकर संबंधी राजस्व के नुकसान की भरपाई के लिए केंद्र से अनुदान की जरूरत पर जोर देंगे।