शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. pm narendra modi convenes meeting with chief ministers of 7 states on the situation in coronavirus
Written By
Last Modified: रविवार, 20 सितम्बर 2020 (01:01 IST)

कोरोना के हालात पर PM नरेंद्र मोदी ने 7 राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बुलाई बैठक

कोरोना के हालात पर PM नरेंद्र मोदी ने 7 राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बुलाई बैठक - pm narendra modi convenes meeting with chief ministers of 7 states on the situation in coronavirus
नई दिल्ली। कोरोनावायरस (Coronavirus) संबंधी स्थिति की समीक्षा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi)  के संभवत: अगले सप्ताह 7 राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक की अध्यक्षता करने की संभावना है। सूत्रों ने बताया कि 23 सितंबर को बैठक होने की संभावना है।
उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र, दिल्ली, उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्रियों समेत अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री इस बैठक में शामिल होंगे।
प्रधानमंत्री देशभर में महामारी संबंधी हालात की समीक्षा के लिए नियमित रूप से बैठक कर रहे हैं। इन बैठकों में उन राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों पर अधिक ध्यान दिया जा रहा है, जहां स्थिति ज्यादा गंभीर है।
 
इससे पहले मोदी ने कोविड-19 संबंधी स्थिति की समीक्षा के लिए 11 अगस्त को आंध्रप्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, पंजाब, बिहार, गुजरात, तेलंगाना और उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्रियों एवं प्रतिनिधियों के साथ बैठक की थी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
राजस्थान के 11 जिला मुख्यालयों पर धारा 144 लागू, 5 से अधिक के इकट्ठा होने पर रोक