मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. pm modi appeals to defeat lies and rumors on covid-19 vaccination through correct information
Written By
Last Updated : रविवार, 24 जनवरी 2021 (20:03 IST)

PM मोदी की अपील- वैक्‍सीनेशन पर झूठ और अफवाह को सही सूचना के जरिए शिकस्त दीजिए

PM मोदी की अपील- वैक्‍सीनेशन पर झूठ और अफवाह को सही सूचना के जरिए शिकस्त दीजिए - pm modi appeals to defeat lies and rumors on covid-19 vaccination through correct information
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि भारतीय वैज्ञानिकों ने कोविड-19 का टीका विकसित कर अपना कर्तव्य पूरा किया और ‘अब हमें’झूठ तथा अफवाह फैलाने वाले हर नेटवर्क को सही सूचना के जरिए परास्त कर अपना कर्तव्य पूरा करना है।
 
गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेने जा रहे एनसीसी कैडेट, एनएसएस स्वयंसेवी और कलाकारों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इस तरह के संगठनों ने हमेशा ही चुनौतीपूर्ण समय से निपटने में अपनी भूमिका निभाई है।
 
उन्होंने कहा कि कोविड के समय में भी, आपके द्वारा किया गया कार्य सराहनीय है। जब सरकार और प्रशासन को आपकी जरूरत होती है, तब आप स्वयंसेवी के रूप में आगे आते हैं और सहायता करते हैं। 
 
मोदी ने कहा कि चाहे यह आरोग्य सेतु ऐप या फिर कोरोनावायरस संक्रमण के प्रसार के बारे में जागरूकता फैलाना हो, आपके द्वारा किया गया कार्य सराहनीय रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि युवाओं को लोगों को सही सूचना मुहैया कर कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम में सहायता करने के लिए अब आगे आना चाहिए।
उन्होंने कहा कि आपको इसे अब अगले मुकाम तक ले जाना है। आपकी पहुंच समाज के सभी हिस्सों में है। कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम के साथ देश की सहायता करने के लिए आगे आने का मैं आपसे अनुरोध करता हूं। आपको टीकों के बारे में गरीबों और आम आदमी को सही सूचना मुहैया करनी होगी।

उन्होंने कहा कि भारतीय वैज्ञानिकों ने कोरोनावायरस का टीका विकसित कर अपना कर्तव्य पूरा किया और अब हमें अपना कर्तव्य पूरा करना है। झूठ और अफवाह फैला रहे हर नेटवर्क को हमें सही सूचना के जरिए परास्त करना होगा।
 
उन्होंने यह भी कहा कि भारत महज कुछ लोगों के ऐसा कहने भर से आत्मनिर्भर नहीं बन जाएगा, बल्कि इसे युवाओं के कार्यों द्वारा हासिल करना होगा, जिसके लिए उन्हें आवश्यक कौशल से लैस होना पड़ेगा।

उन्होंने कहा कि आप यह कार्य तभी बेहतर तरीके से कर पाएंगे जब आपके पास आवश्यक कौशल होगा। मोदी ने कहा कि इसके महत्व को समझते हुए कौशल विकास मंत्रालय बनाया गया और अब तक 5.5 करोड़ से अधिक युवाओं ने विभिन्न कौशल का प्रशिक्षण प्राप्त किया है।
 
उन्होंने कहा कि कौशल विकास प्रशिक्षण का उद्देश्य भारत के युवाओं को उनके कौशल के आधार पर रोजगार के नये अवसर दिलाना है। उन्होंने ‘वोकल फॉर लोकल’ पर एक बार फिर से जोर देते हुए कहा कि यह एक भारत श्रेष्ठ भारत की भावना से और मजबूत होगा।

राष्ट्रीय बालिका दिवस पर बेटियों का अभिवादन : प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय बालिका दिवस पर रविवार को देश की बेटियों का अभिवादन किया। मोदी ने एक ट्वीट में कहा कि राष्ट्रीय बालिका दिवस पर हम अपनी देश की बेटियों और विभिन्न क्षेत्रों में उनकी उपलब्धियों को सलाम करते हैं।

केंद्र सरकार ने कई पहल की हैं, जो शिक्षा तक पहुंच, बेहतर स्वास्थ्य सेवा और लैंगिक संवेदनशीलता में सुधार लाने समेत बालिकाओं को सशक्त बनाने पर केंद्रित हैं। एक अन्य ट्वीट में उन्होंने उन सभी लोगों की भी सराहना की, जो बालिकाओं को सशक्त बनाने तथा देश की बेटियों के लिए सम्मान और अवसर का जीवन सुनिश्चित करने की दिशा में काम कर रहे हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
इस साल 32 बच्चे 'प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार' से हुए सम्मानित