COVID-19 Vaccine Updates : अगले हफ्ते से शुरू होगा ऑक्सफोर्ड वैक्सीन का फेज-3 ट्रायल, 150 से 200 लोगों को लगेगा टीका
पुणे। ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय (University of Oxford) द्वारा विकसित और भारतीय सीरम संस्थान (SII) द्वारा तैयार किए जा रहे कोविड-19 टीके (Covid-19 Vaccine) का मानव शरीर पर तीसरे चरण का परीक्षण अगले सप्ताह पुणे के ससून अस्पताल में शुरू हो जाएगा। सरकार द्वारा संचालित ससून अस्पताल के डीन डॉक्टर मुरलीधर तांबे ने शनिवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि ससून अस्पताल में अगले सप्ताह 'कोविशील्ड' टीके के तीसरे चरण का परीक्षण शुरू हो जाएगा। इसके सोमवार से शुरू होने की संभावना है। परीक्षण के लिए पहले ही कुछ स्वयंसेवक आगे आ चुके हैं। लगभग 150 से 200 लोगों को यह टीका लगाया जाएगा।'
डीसीजीआई ने दी थी अनुमति : 15 सितंबर को भारतीय औषधि महानियंत्रक (DCGI) ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) को ऑक्सफोर्ड के कोविड-19 टीके का उम्मीदवारों पर क्लीनिकल ट्रायल (चिकित्सकीय परीक्षण) फिर से शुरू करने की अनुमति दे दी थी।
डीसीजीआई ने दूसरे और तीसरे चरण के परीक्षण के लिए किसी भी उम्मीदवार को चुनने को रोकने वाले अपने पहले के आदेश को रद्द कर दिया था।
हालांकि डीसीजीआई ने इसके लिए जांच के दौरान अतिरिक्त ध्यान देने समेत अन्य कई शर्ते रखी हैं। एसआईआई से डीजीसीआई ने विपरीत परिस्थतियों से निपटने में नियम के अनुसार तय इलाज की भी जानकारी जमा करने को कहा है। (इनपुट भाषा)