शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. covid vaccine oxfords covid 19 vaccine trial resumed after approval from dcgi
Written By
Last Updated : बुधवार, 16 सितम्बर 2020 (08:51 IST)

Good News : DCGI से मंजूरी मिलने के बाद ऑक्सफोर्ड के कोविड-19 टीके का परीक्षण दोबारा शुरू

Good News : DCGI से मंजूरी मिलने के बाद ऑक्सफोर्ड के कोविड-19 टीके का परीक्षण दोबारा शुरू - covid vaccine oxfords covid 19 vaccine trial resumed after approval from dcgi
नई दिल्ली। भारतीय औषधि महानियंत्रक (DCGI) डॉ. वीजी सोमानी ने मंगलवार को सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) को ऑक्सफोर्ड के कोविड-19 (Covid-19) टीके का उम्मीदवारों पर क्लीनिकल ट्रायल (चिकित्सकीय परीक्षण) फिर से शुरू करने की अनुमति दे दी। टीके का ट्रायल फिर शुरू कर दिया गया है।
कोविड वैक्सीन का इंसानों पर परीक्षण बहाल होने से पहले परीक्षण में शामिल एक प्रतिभागी पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की बात सामने आई थी। इसके बाद परीक्षण को रोकना पड़ा था।
 
डीसीजीआई ने दूसरे और तीसरे चरण के परीक्षण के लिए किसी भी उम्मीदवार को चुनने को रोकने वाले अपने पहले के आदेश को रद्द कर दिया।
हालांकि डीसीजीआई ने इसके लिए जांच के दौरान अतिरिक्त ध्यान देने समेत अन्य कई शर्ते रखी हैं। एसआईआई से डीजीसीआई ने विपरित परिस्थतियों से निपटने में नियम के अनुसार तय इलाज की भी जानकारी जमा करने को कहा है।
 
इससे पहले 11 सितंबर को डीसीजीआई ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया को निर्देश दिया था कि कोविड-19 के संभावित टीके के चिकित्सकीय परीक्षण पर रोक लगाई जाए, क्योंकि दिग्गज दवा कंपनी एस्ट्राजेनिका ने अध्ययन में शामिल हुए एक व्यक्ति के 'तबीयत खराब' होने के बाद अन्य देशों में परीक्षण रोक दिया था। (भाषा)