मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Corona investigation will be done in Jharkhand for 1500 rupees
Written By
Last Modified: मंगलवार, 15 सितम्बर 2020 (22:34 IST)

झारखंड में लोगों को बड़ी राहत, मात्र 1500 रुपए में हो सकेगी Corona संक्रमण की जांच

झारखंड में लोगों को बड़ी राहत, मात्र 1500 रुपए में हो सकेगी Corona संक्रमण की जांच - Corona investigation will be done in Jharkhand for 1500 rupees
रांची। झारखंड में लोगों को मंगलवार को उस समय बड़ी राहत मिली, जब सरकार ने फरमान जारी करते हुए राज्य के निजी लैब में कोरोना की जांच के लिए अधिकतम 1500 रुपए की दर तय कर दी है।
 
स्वास्थ्य विभाग की ओर से निजी लैब के लिए दर तय करने संबधी एक आदेश जारी कर दिया गया है। आदेश में कहा गया है कि निजी क्षेत्र की प्रयोगशालाओं में कोरोना वायरस के संक्रमण की जांच के लिए अधिकतम शुल्क 2400 रुपए किया गया था। 
 
लेकिन वर्तमान में आरटी-पीसीआर टेस्ट किट तथा वीटीएम किट इत्यादि के मूल्यों में गिरावट आने के कारण अब इसे संशोधित करते हुए 1500 रुपए निर्धारित किया जा रहा है।

आदेश में यह भी कहा गया है कि निजी प्रयोगशाला द्वारा 1500 रुपए से अधिक शुल्क लिए जाने पर झारखण्ड राज्य एपीडेमिक डिजीज (कोविड-19) रेगुलेशन 2020 के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें
SBI की 24 घंटे OTP आधारित ATM निकासी सुविधा जल्‍द होगी शुरू