शनिवार, 19 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Omicron In 84% Of Delhi Samples Tested, 4,000 Fresh Cases Today : Minister
Written By
Last Modified: सोमवार, 3 जनवरी 2022 (16:03 IST)

दिल्ली : 2 दिनों में आए 84 प्रतिशत मामले ओमिक्रॉन के, आज आ सकते हैं 4000 नए केस

Delhi
नई दिल्ली। देश की राजधानी में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने सोमवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में हाल ही में जीनोम अनुक्रमण के लिए भेजे गए नमूनों में से 84 प्रतिशत में कोरोनावायरस के नए स्वरूप ‘ओमिक्रॉन’ की पुष्टि हुई है।
उन्होंने बताया कि शहर में हालांकि दैनिक मामले बढ़ रहे हैं, लेकिन स्थिति कंट्रोल में है क्योंकि ज्यादा लोगों में गंभीर लक्षण नहीं दिख रहे या उन्हें अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत नहीं पड़ रही है।
जैन ने दिल्ली विधानसभा में कहा कि तीन प्रयोगशालाओं से मिली 30-31 दिसंबर की जीनोम अनुक्रमण रिपोर्ट के अनुसार 84 प्रतिशत नमूनों में ‘ओमिक्रॉन’ की पुष्टि हुई है।

अधिकतर मामले ‘ओमिक्रॉन’ के ही थे।’ ये तीन प्रयोगशालाएं यकृत एवं पित्त विज्ञान संस्थान, लोक नायक जयप्रकाश अस्पताल और राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केन्द्र हैं।
मंत्री ने बताया कि स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के करीब 4000 नए मामले सामने आए और संक्रमण दर बढ़कर 6.5 प्रतिशत हो गई है। यह बुलेटिन रिपोर्ट सोमवार शाम जारी की जाएगी। जैन ने बताया कि कुछ विशेषज्ञों का कहना है कि एक सप्ताह में मामले काफी बढ़ेंगे, लेकिन यह एक अनुमान है।
ये भी पढ़ें
वैष्णोदेवी के श्रद्धालुओं के लिए बड़ा फैसला, अब ऑनलाइन बुकिंग पर ही हो सकेंगे दर्शन